Alia Bhatt Baby Viral Pic: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. आलिया ने एक नन्ही परी यानि बेटी को जन्म दिया है. आलिया के मां बनने के बाद से ही अब फैन्स के बीच उनकी बेटी को देखने की बेसब्री दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. लोग कपूर परिवार के घर आई इस नन्हीं परी कीएक झलक के लिए बेताब हैं. इस बीच इंटरनेट पर बच्ची की कई फर्जी तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिसे आलिया भट्ट और रणबीर की बेटी बताया जा रहा है. 

दरअलस, कपूर खानदान में नन्हे मेहमान के आने के बाद से ही इंटरनेट पर कुछ यूजर्स काफी एक्टिव हो गए हैं जो बच्ची की तस्वीरों को मॉर्फ करके उसे आलिया की बेटी की फोटो बताकर पोस्ट कर रहे हैं. इंटरनेट पर इस तरह की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें से कुछ में आलिया भट्ट के बगल में एक बच्ची को बिस्‍तर पर आराम करते हुए दिखाया गया है तो वहीं दूसरे फोटो में आलिया की गोद में एक बच्ची दिख रही है.

वायरल हो रही हैं फर्जी फोटोजइतना ही नहीं एक वीडियो में अस्‍पताल में आलिया के साथ एक बच्‍ची दिखाकर दावा किया जा रहा है यही आलिया की बेटी की पहली तस्‍वीर है, जबकि यह सब फर्जी दावे हैं. इस तरह की फोटो और खबरें बिल्कुल फर्जी हैं. सच्चाई यह है कि कपूर परिवार या भट्ट परिवार के किसी भी सदस्‍य ने अभी तक आलिया की बिटिया की कोई तस्‍वीर सार्वजनिक नहीं है. 

बता दें कि आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक ही पोस्ट शेयर किया है. आलिया ने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा था कि 'हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर में - हमारा बच्चा है... और वह एक जादुई लड़की है' इसके साथ ही उन्होंने शेर के एक परिवार का स्केच भी शेयर किया था.

आलिया भट्ट के मां बनने पर क्या बोलीं नोरा फतेही? सुनकर खुशी से झूम उठेंगी दादी नीतू कपूर