Kareena Kapoor on Alia-Ranbir Daughter: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने गुरुवार को अपनी नन्ही सी बेटी के नाम की अनाउंसमेंट की थी. बॉलीवुड के इस क्यूट कपल ने बेटी का यूनिक नेम ‘राहा’ रखा है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी नन्ही परी के साथ पहली फैमिली तस्वीर शेयर करते हुए खुलासा किया कि नीतू कपूर ने ‘राहा’ का नाम सिलेक्ट किया है. आलिया ने लिखा, "राहा नाम (उनकी वाइज और वंडरफुल दादी ने चुना है) के बहुत सारे ब्यूटिफुल मीनिंग हैं. वहीं आलिया की पोस्ट के फौरन बाद बुआ करीना कपूर ने खुशी जाहिर करते हुए कमेंट किया.
आलिया भट्ट ने बेटी के नाम का मीनिंग बतायाबता दें कि आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें पापा रणबीर कपूर और मम्मा आलिया भट्ट अपनी नन्ही गुड़िया को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. दीवार पर ‘राहा’ के नाम की जर्सी टंगी नजर आ रही है. इस तस्वीर को अपने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए आलिया भट्ट ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है. आलिया भट्ट लिखती हैं कि ''हमारी बेटी राहा का नाम उनकी दादी ने चुना है, इस नाम का बेहद प्यारा अर्थ है... राहा शुद्ध तौर पर इसका मतलब एक दिव्य पथ है, स्वाहिली में इसका मतलब खुशी है, संस्कृत में इसका मतलब गोत्र है... बांग्ला में इसका मतलब आराम, राहत है... अरबी में इसका अर्थ शांति है, खुशी है, स्वतंत्रता है.. हमारी बेटी के नाम का पहला अक्षर हम सब ने महसूस किया है... थैंक्यू राहा... हमारी जिंदगी में खुशियां लाने के लिए ऐसा लग रहा है कि हमने जिंदगी जीना अभी शुरू किया है''.
करीना कपूर ने किया कमेंटपोस्ट शेयर करने के फौरन बाद, सोशल मीडिया पर राहा, रणबीर और आलिया के लिए बधाई संदेश आने शुरू हो गए. राहा की बुआ करीना कपूर खान ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "राहा कपूर क्या मैं आपको गोद में ले सकती हूं, इंतजार नहीं कर सकती." "राहा … सुंदर," फिल्म मेकर शशांक खेतान ने लिखा.
बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी पोस्ट पर किया रिएक्टवहीं ज़ोया अख्तर, अथिया शेट्टी, श्वेता बच्चन, बिपाशा बसु, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर जैसी बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आलिया की पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की आलिया की करीबी दोस्त अनुष्का रंजन ने राहा को 'एंजेल बेबी' कहा. वहीं परिवार के सदस्यों, रिद्धिमा कपूर साहनी, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट ने भी अपना प्यार भेजा और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को फिर से शेयर किया.
6 नवंबर को आलिया-रणबीर के घर आई थी नन्ही परीबता दें कि इस साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने से पहले आलिया और रणबीर ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. उन्होंने जून के एंड में प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. 6 नवंबर को आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्म हुआ था. तब से ये कपल लगातार अपनी न्यू बॉर्न को लेकर अपडेट शेयर कर रहा है.