नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में आलिया भट्ट में पांच सालों में जो मुकाम हासिल कर लिया है वहां तक पहुंचने में एक्ट्रेस को काफी ज्यादा वक्त लग जाता है. आलिया आज अपना 25 वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने एक बचपन का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने पापा महेश भटट् के साथ खेलती नजर आ रही है. आलिया ने पिंक कलर का फ्रॉक पहना हुआ है और वो पापा के पेट पर बैठकर खेल रही हैं.


वीडियो को देखने के बाद ये तो साफ है कि अभी भी आलिया के चेहरे पर बचपन की मासूमियत बरकरार है. सोशल मीडिया पर आलिया का ये वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया. महज एक घंटे भीतर आलिया के इस वीडियो को करीब 5 लाख लोगो मे देख लिया है. यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही आलिया के इस पोस्ट पर कमेंट बॉक्ट में उनकी जमकर तारीफे और जन्मदिन बधाईयां दे रहे हैं. ये वीडियो उन दिनों का है जब आलिया अपना पहला जन्मदिन मना रही थीं. वीडियो में महेश भट्ट आलिया के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाते दिखाई दे रहे हैं.





सुबह से ही सोशल मीडिया पर आलिया को बर्थडे विश करने का सिलसिला चल रहे है ऐसे में आलिया ने जैसे ही ये पोस्ट किया फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. वीडियो को पोस्ट करते हुए आलिया ने खूबसूरत सा कैप्शन देते हुए लिखा, 'चाहे एक साल की हो या 25... पापा की छोटी सी बेटी.'


इसके साथ ही आपको बता दें कि आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' की शूटिंग कर रही है. ऐसे में फिल्म की टीम ने सेट पर ही आलिया का जन्मदिन मनाया और आलिया ने सेट पर ही केक भी काटा. जिसकी तस्वीर धर्मा मूवीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है. फिल्मों की बात करें तो आलिया 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद फिल्म 'राजी' में नजर आने वाली हैं.





इस फिल्म में उनके साथ रनबीर कपूर और आयान मुखर्जी नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही आलिया रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'गली ब्वॉयज' में दिखाई देने वाली है. इस फिल्म के सेट पर शूटिंग करते आलिया की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.