बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों जेद्दा में हैं जहां वो रेड सी फिल्म फेस्टिवल अटेंड कर रही हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काम के लिए पाकिस्तान जाने के सवाल पर जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उनकी बेटी राहा उनसे किस तरह के सवाल करती हैं और उनका पैप्स से एक जुड़ाव बन गया है. आलिया ने इवेंट में नेपोटिज्म पर भी रिएक्ट किया.

Continues below advertisement

आलिया भट्ट ने बताया कि उनकी बेटी राहा अब उनसे काम को लेकर सवाल-जवाब करती रहती हैं. उन्होंने कहा- 'अब राहा का पैपराजी के साथ अपना एक अलग ही रिश्ता बन गया है और वो इतनी बड़ी हो गई है कि मुझसे पूछ सकती है कि मैं कहां जा रही हूं और कब वापस आऊंगी.' 

काम के लिए पाकिस्तान जाएंगी आलिया भट्ट?इवेंट के दौरान आलिया भट्ट से एक फैन ने पाकिस्तानी विजिट करने को लेकर सवाल किया. हालांकि इस सवाल को एक्ट्रेस ने इग्नोर किया और कहा कि काम के सिलसिले में उन्हें जहां भी जाना पड़ा, वो जाएंगी. इसके अलावा आलिया ने नेपोटिज्म पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा- 'कुछ योगदान देना, सब कुछ माफ है.'

Continues below advertisement

'17-18 साल की उम्र में मैं बहुत...'आलिया भट्ट ने इस दौरान अपने पुराने दिनों को भी याद किया. उन्होंने कहा- 'जब मैं छोटी थी, मैं अभी भी जवान हूं, लेकिन जब मैं 20 की उम्र में थी, तो मैं हर चीज में हाथ आजमाती रहती थी, सब कुछ करने की कोशिश करती थी. 17-18 साल की उम्र में मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड और जोश से भरी हुई थी, और बहुत मेहनत करती थी, क्योंकि ये स्वाभाविक है. और अब एक दशक से ज्यादा समय बाद, किसी भी स्थिति को देखने का नजरिया बदल जाता है. मैं अभी भी एक्साइटेड और जोश से भरी हुई हूं, लेकिन मेरा नजरिया ज्यादा शांत है, इसमें थोड़ा ज्यादा इरादा शामिल है.'

एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'मेरा एक हिस्सा उस 18 साल की लड़की को थामे रखना चाहता है जो बहादुर और निडर थी, जिसे पता नहीं था कि आगे क्या होगा, जिसके पास कोई जवाब नहीं था, जो किसी भी कमरे में जाती और अपना सब कुछ दे देती. मुझे लगता है कि अब सफलता, असफलता और ज्ञान के साथ, कभी-कभी आप थोड़े ज्यादा डाउट में रहने लगते हैं.'