रणबीर या आलिया... किसे है बिजनेस की बेहतर समझ? 'जिगरा' एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब
Alia Bhatt: हाल ही में जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट को करीना कपूर के चैट शो में देखा गया था. इस दौरान आलिया ने बताया कि उन्में और रणबीर कपूर में कौन ज्यादा बेहतर इनवेस्टर है?
Better Investor In Alia And Ranbir Kapor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स से में एक हैं. ये दोनों एक बेटी राहा के पेरेंट्स भी हैं. कपल अक्सर एक दूसरे को लेकर कई दिलचस्प खुलासे करते रहते हैं. वहीं हाल ही आलिया ने करीना कपूर के एक चैट शो में बताया कि रणबीर और उन्मे से कौन बेहतर इनवेस्टर है?
आलिया और रणबीर में कौन हैं बेहतर इनवेस्टर?
दरअसल आलिया भट्ट हाल ही में करीना कपूर के मिर्ची प्लस पर वॉट वीमेन वॉन्ट पर पहुंचीं खीं. इस दौरान आलिया ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर कई. उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर से लेकर बेटी राहा को लेकर कई बातें कीं. इस दौरान होस्ट करीना कपूर ने पूछा कि रणबीर और आलिया में कौन ये सजेस्ट करने में बेहतर है कि किस बिजनेस में इनवेस्ट करना चाहिए? इस पर आलिया ने फौरन कहा. “मैं रणबीर के मुकाबले ये सुझाव देने ज्यादा बेहतर हूं.” ये सुनकर करीना हैरान रह जाती हैं.
View this post on Instagram
आलिया ने रणबीर को बताया ओल्ड स्कूल टाइप
वहीं आलिया आगे कहती हैं, “ मेरी इनवेस्टमेंट्स वाकई बहुत ज्यादा अच्छी हैं.” इसके बाद करीना पूछती हैं ये फैसले आप लेती हैं? आलिया कहती हैं कि मैं ही फैसले लेती हूं.आलिया आगे कहती हैं स्टार्ट-अप में इनेवस्ट करने में मैं ज्यादा एक्टिव हूं. ये कुछ ऐसा है जो नेचुरली है मेरे अंदर आया है. पहले दूसरे ब्रांड्स के साथ जैसे सुपरबॉट्म्स में मैंने इनवेस्ट किया. मुझे नहीं लगता कि रणबीर कपूर में ये साइड है. वो कुछ ओल्ड स्कूल टाइप है.”
कब हुई थी आलिया और रणबीर की शादी?
बता दें कि रणबीर और आलिया की लव स्टोरी की शुरुआत अयान मुखर्जी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा के प्री प्रोडक्शन के दौरान हुई थी. इसके बाद इस जोड़ी ने 2022 में फैंमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की थी. उसी साल नवंबर में ये जोड़ी बेटी राहा के पेरेंट्स बन गए थे.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट के व्रक फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की हाल ही में जिगरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वे वहीं वे अब जल्द ही वाईआरअफ की फिल्म अल्फा में एक्शन करती नजर आएंगीं. इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल संग दिखेंगीं.
ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: इस फ्राइडे OTT पर मिलेगी सस्पेंस और थ्रिलर की डोज, रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज