कोरोना वायरस के चलते इस समय देश ही नहीं दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. देश में इस समय कोरोना वायरस के 1613 मामले सामने आ चुके हैं और 35 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. साथ ही ये भी देखा गया है कि इस वायरस की चपेट में आने वाले लोग 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं. ऐसा नहीं है कि किसी युवा को इसका संक्रमण नहीं हो रहा लेकिन उम्रदराज लोग इसकी चपेट में ज्यादा जल्दी आते हैं.

ऐसे में अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने पापा महेश भट्ट को लेकर चिंता जताई है. आलिया का कहना है कि उनके पिता की उम्र 70 साल से ज्यादा है ऐसे में वो उन्हें लेकर परेशान रहती हैं. हाल ही में लाइव चैट के जरिए दिए गए एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा, ''उनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है. मैं हर वक्त उन्हें लेकर परेशान रहती हूं. मैं हमेशा उन पर चिल्लाती रहती हूं कि आप अपने चेहरे को न छुएं, ये न करें वो न करें.''

बीते दिनों आलिया भट्ट ने पापा महेश भट्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा था, "घर में रहिए और जब पापा की याद आ रही हो, तो पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीजिए."

वर्क फ्रंट की बात करें, तो आलिया आने वाले समय में 'सड़क 2' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशक उनके पिता महेश भट्ट ही हैं, जिन्होंने इसस फिल्म की पहली कड़ी भी बनाई थी. शुरूआत में आलिया को उनके पिता के निर्देशन में काम करने में डर लगता था.