Shahid-Alia Dance Video: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और आलिया भट्ट साथ में फिल्म शानदार और उड़ता पंजाब में काम कर चुके हैं. जिसमें से एक फिल्म फ्लॉप तो दूसरी हिट साबित हुई थी.  जब भी ये दोनों मिलते हैं तो मस्ती ना हो ऐसा होता ही नहीं है. ऐसा ही कुछ एक अवॉर्ड फंक्शन में हुआ है. जी सिने अवॉर्ड्स में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने स्टेज पर मस्ती की. उनकी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में दोनों साड़ी के फॉल सा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.


शाहिद कपूर और आलिया भट्ट को साथ में डांस करता देखकर फैंस को पुरानी यादें ताजा हो गईं. उनकी डांस वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में दोनों शाहिद कपूर की फिल्म आरराजकुमार के गाने साड़ी के फॉल सा पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों गाने का हुक स्टेप कर रहे हैं. जो खूब वायरल हो रहा है.






फैंस ने किए कमेंट
इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ओह मैंने इन दोनों को कितना मिस किया. वहीं दूसरे ने लिखा- आदित्य और आलिया. आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने बॉटल ग्रीन कलर की  वेलवेट साड़ी पहनी थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं शाहिद के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट ट्राउजर और शर्ट पहनी थी. इसे उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट से कंप्लीट किया था.


शाहिद ने की थी आलिया की तारीफ
बॉलीवुड बबल्स से खास बातचीत में शाहिद कपूर ने आलिया की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था- आलिया जिज्ञासु है, इसलिए मुझे लगता है कि वह सवाल पूछती होगी. हम हाल ही में मिले और उसके साथ घूमना बहुत अच्छा रहा. अब वो एक मां बन गई है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वो एक मां है. जब मैंने उसके साथ काम किया था, तब वह 21 साल की थी. कभी-कभी, जब आप किसी के साथ बहुत समय बिताते हैं और फिर उससे मिले नहीं होते, तब भी आपको लगता है कि वह वही है. जैसे आपको नहीं लगता कि उनके साथ इतना कुछ हुआ है.


ये भी पढ़ें: पोलका डॉट मैक्सी ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Katrina Kaif, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फिर उड़े प्रेग्नेंसी के रूमर्स