Alia Bhatt Enjoys Lunch With Mother Soni Razdan And Sister Shaheen Bhatt: फिल्मों की शूटिंग और प्रोमोशन के बीच परिवारवालों के लिए समय कैसे निकालना है, यह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से सीखा जा सकता है. अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के प्रोमोशन के बीच आलिया ने अपनी मां सोनी राजदान (Soni Razdan) और बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के लिए वक्त निकाला. आलिया की फोटो सामने आई है, जिसमें वह अपनी मां और बहन के साथ लंच करती हुई दिख रही हैं. और यह तस्वीर आलिया की मां सोनी राजदान ने रविवार को इंस्टाग्राम (Soni Razdan Instagram Post) पर शेयर की है.

Continues below advertisement

फोटो शेयर करते हुए सोनी राजदान ने लिखा, 'हैलो देयर'. वहीं, इस तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, 'हैलो मॉमी'. इस तस्वीर के बारे में बात करें तो यह एक रेस्टोरेंट में खींची गई है. इस तस्वीर में आलिया भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट को देखा जा सकता है. 

आप भी देखिए यह इंस्टाग्राम पोस्ट:

Continues below advertisement

बता दें कि, सोनी ने साल 1986 में फिल्म निर्माता महेश भट्ट से शादी की थी. वह कई फिल्मों और शो में नजर आती हैं. शाहीन भट्ट एक राइटर हैं. सोनी राजदान को हाल ही में नेटफ्लिक्स के 'कॉल माई एजेंट' सीरीज में देखा गया था. 

आलिया भट्ट वर्कफ्रंट:

आलिया भट्ट (Alia Bhatt Upcoming Project) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज (Brahmastra Release Date) के लिए तैयार हैं. इन दिनों वह फिल्म के प्रोमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वह अपने हसबैंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ लीड रोल में हैं. इसके साथ-साथ आलिया नेटफ्लिक्स थ्रिलर 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) के लिए अभिनेता गैल गैडोट (Gal Gadot) और जेमी डोर्नन के साथ शूटिंग भी कर रही थीं. वह करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ेंखेसारी लाल-अक्षरा सिंह का नया गाना 'सुनामी' हुआ रिलीज, आते ही इंटरनेट पर मचाई सनसनी

हॉलीवुड रैपर Eminem के हिट गाने का ढिंचैक पूजा ने कर दिया ऐसा हाल, नया Video किया रिलीज