TIME 100 List: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कमाल कर दिखाया है. जी हां टाइम 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की 2024 की लिस्ट में भारत की एकलौती एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम दर्ज हुआ है. बता दें कि टाइम्स मैग्जीन ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारतीय पहलवान साक्षी मलिक और अभिनेत्री आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है.


सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम


अगस्त 2023 में हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया भट्ट बेहद मजबूत किरदार में नजर आई थीं. एक्ट्रेस को इस फिल्म से दुनियाभर में पहचान मिली है. निर्देशक टॉम हार्पर, जिन्होंने 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया भट्ट के साथ काम किया था, ने टाइम 100 सबसे प्रभावशाली सूची फीचर के लिए उनकी बहुत तारीफ की है. आलिया बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने ये स्थान हासिल किया है. 






निर्देशक टॉम हार्पर, जिन्होंने 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया भट्ट के साथ काम किया था, ने टाइम 100 सबसे प्रभावशाली सूची फीचर के लिए उनकी बहुत तारीफ की है. आलिया बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने ये स्थान हासिल किया है.


इस इंडियन ओरिजिन एक्टर ने भी बनाई जगह


इसी के साथ इस लिस्ट में भारतीय मूल के हॉलीवुड अभिनेता देव पटेल का भी नाम शामिल है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला भी भारतीय मूल के शख्स हैं और उन्हें भी टाइम्स मैग्जीन की इस लिस्ट में जगह मिली है. लिस्ट में यूएस डिपार्टमेंट के लोन प्रोग्राम ऑफिस के डायरेक्टर जिगर शाह, बिजनेसमैन अजय बंगा, मशहूर शेफ आसमां खान, येल यूनिवर्सिटी की प्रॉफेसर प्रियमवदा नटराजन का भी नाम है. 


सूची में और कौन है?


17 अप्रैल को जारी की गई टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में दुआ लीपा, ऑस्कर विजेता डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ और ऑस्कर नामांकित अभिनेता जेफरी राइट और कोलमैन डोमिंगो भी हैं. ताराजी पी हेंसन, इलियट पेज, माइकल जे. फॉक्स, सोफिया कोपोला और हयाओ मियाज़ाक भी शामिल हैं. इस लिस्ट में भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल भी शामिल हैं. उनकी प्रोफ़ाइल गेट आउट और नोप अभिनेता डैनियल कलुया द्वारा लिखी गई थी.


बता दें कि आलिया ने पिछले साल 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी थे. एक्ट्रेस आने वाले समय में संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी दिखाई देने वाली हैं.


 


यह भी पढ़ें:  सुहागन चुड़ैल से निया शर्मा कर रही सालों बाद कमबैक, रामनवमी पर शुरू की शूटिंग, फोटोज देख अर्जुन ने किया ट्रोल