Alia Bhatt Removes Raha Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साल 2022 में एक बेटी के पेरेंट्स बने थे. जिसका नाम उन्होंने राहा कपूर रखा. राहा इस वक्त एक पॉपुलर स्टार किड है. जिसकी एक झलक पाने के लिए हर कोई बेकरार रहते हैं. लेकिन अब फैंस के लिए राहा को देखना काफी मुश्किल होने वाला है. क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत उन्होंने राहा की वो तस्वीरें सोशल मीडिया से भी हटा दी है. जिसमें उसका फेस नजर आ रहा था.  

आलिया ने डिलीट की राहा के फेस वाली तस्वीरें

दरअसल आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से राहा कपूर की कई तस्वीरों को हटा दिया है. ये वो तस्वीरें थी जिसमें राहा का फेस नजर आ रहा था. इनमें से कुछ जामनगर और कुछ रणबीर-आलिया की पेरिस ट्रिप की थी. अब आलिया के इंस्टा पर राहा की सिर्फ वो ही फोटोज बची हैं. जिसमें उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. ये देखकर फैंस भी काफी हैरान रह गए हैं. हालांकि वो आलिया के इस फैसले में उनको सपोर्ट करते भी दिखे.

सैफ अली खान की वजह से लिया फैसला ?

वहीं इससे पहले भी आलिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो पैपराजी को राहा की फोटोज लेने मना करती हुई नजर आ रही थी. इसके अलावा राहा की दादी नीतू कपूर ने भी कुछ वक्त पहले पैप्स ये रिक्वेस्ट की थी कि वो राहा कि ज्यादा फोटोज ना लिया करें. माना जा रहा है कि आलिया ने ये फैसला सैफ अली खान पर हुए हमले को देखते हुए लिया है. ताकि उनकी बेटी किसी मुसीबत में ना पड़े.

सैफ अली खान पर हुआ था हमला

बता दें की जनवरी में करीना कपूर के पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक शख्स ने चाकू से हमला किया गया था. खबरों के अनुसार एक्टर अपने बेटे जेह को घुसपैठिए से बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कई दिन तक वो अस्पताल में भी भर्ती रहे थे.

ये भी पढ़ें -

कभी किया लिपलॉक...तो कभी बाहों में भरा, आदर जैन ने शादी की तस्वीरें शेयर कर यूं लुटाया अपनी नई दुल्हन पर प्यार