Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए ये साल काई मायनों में अच्छा रहा है. एक ऐसा साल जहां बॉलीवुड की तमाम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए ऐसे में आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया. इसके बाद आलिया ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से शादी कर ली. शादी के कुछ ही महीने बाद आलिया ने ये अनाउंस किया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. अब इन सारी चीजों के बाद आलिया फिर से कुछ फैसला लेने वाली हैं.
खबरों के मुताबिक आलिया कुछ ऐसा करने वाली हैं जो उनसे पहले प्रियंका चोपड़, सोनम कपूर जैसी एक्ट्रेस कर चुकी हैं. चलिए पहेलियां बुनने की जगह हम आपको बता ही देते हैं कि आलिया क्या करने वाली हैं. दरअसल, शादी के कुछ महीने बाद आलिया भट्ट ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है. मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा है कि वो भी जल्द ही अपना नाम बदलने वाली हैं. टैबलॉयड में छपी स्टोरी के मुताबिक आलिया अपने नाम के आगे भट्ट-कपूर या कपूर-भट्ट जोड़ने वाली हैं, और ये नाम सिर्फ सोशल मीडिया पर चेंज नहीं होगा बल्कि उनके सभी ऑफीशियल डॉक्यूमेंट्स में भी चेंज किया जाएगा.
आलिया भट्ट के हवाले से कहा गया, 'अब हम जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. मैं भट्ट बनकर नहीं रहना चाहती, जब्कि साथ में ये कपूर परिवार का नाम भी जुड़ा हुआ है. आप समझ रहे हैं ना मैं क्या कहना चाह रही हूं? मैं अकेलापन महसूस नहीं करना चाहती.' हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी साफ कर दिया कि स्क्रीन पर उनका नाम आलिया भट्ट ही रहेगा.
आलिया ने ये भी बताया कि उन्हें अभी तक पासपोर्ट में अपना नाम और मैरिटल स्टेटस बदलने का टाइम नहीं मिला है. हालांकि रणबीर कपूर ने खुशी-खुशी मैरिटल स्टेटस में बदलाव करवा लिया है. आपको बात कि आलिया-भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में दोनों पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. लगातार Flop फिल्में देने पर Akshay Kumar ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं तो...
सोशल मीडिया पर शख्स ने कहा- इसे पत्थर से मारना चाहिए, फिर उर्फी जावेद ने उठाया हैरान करने वाला कदम