Alia Bhatt Cannes Look Copied Claims: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. वे 23 मई को रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती दिखीं. इस दौरान उनका एलिगेंट लुक छा गया और उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लेकिन अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट डेब्यू के लिए एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का कान्स लुक कॉपी किया है.

कान्स फिल् फेस्टिवल के लिए आलिया भट्ट ने Schiaparelli का बेज ऑफ शोल्डर मरमेड गाउन पहना था. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग स्टड्स और स्लीक बन हेयस्टाइल के साथ पूरा किया था. आलिया का ये लुक जहां उनके फैंस को काफी पसंद आया तो वहीं इसे देखकर कुछ लोगों को मल्लिका शेरावत का कान्स 2017 वाला लुक याद आ गया.

दरअसल मल्लिका शेरावत ने साल 2017 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पिंकी बेज जॉर्जेस होबेका ऑफ शोल्डर मरमेड गाउन पहना था. इस पर 3डी फ्लावर्स भी लगे हुए थे जैसा कि आलिया भट्ट के गाउन पर भी दिखा. दोनों की ड्रेस को मिलता-जुलता देख फैंस आलिया को कॉपी करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये हमेशा कॉपी क्यों करती हैं?' दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'आलिया भट्ट कॉपी कैट टैग की ब्रांड एंबेसेडर हैं.' एक और ने लिखा- 'कॉपीकैट आलिया.'

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'मुझे नहीं पता आलिया को क्या हो गया है, क्या उनकी टीम आउटफिट चुनने से पहले रिसर्च नहीं करती? उनकी शादी की साड़ी पहले कंगना ने पहनी थी और अब ये.'