Guess The Celeb Name: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की तस्वीरें शेयर करने का चलन बढ़ गया है. बॉलीवुड स्टार्स के चाहने वाले अक्सर अपने स्टार की बढ़िया सी कोई तस्वीर सोशल मीडिया के गलियारों से निकाल लाते हैं और उसे बिना नाम के वायरल करने लगते हैं. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना यह गेम आपके साथ भी खेला जाए. आज हम आपके लिए बॉलीवुड सितारों की एक खूबसूरत तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें उन्हें पहचान पाना फैंस के लिए काफी मुश्किल हो गया है. परेश रावल के साथ फोटो में दिख रही ये छोटी सी बच्ची आज बॉलीवुड की क्वीन कही जाती हैं. तो वहीं हाल ही में यह क्यूट सी बच्ची मां भी बनी है. 


इस बॉलीवुड अभिनेत्री को पहचाना क्या ?
फोटो में दिख रही इस बच्ची को उसके चाहने वाले तो पहचान गए लेकिन अगर आप नहीं पहचान पाए तो बता दें परेश रावल के साथ नजर आ रही है छोटी सी जान कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं. आलिया भट्ट और परेश रावल की इस तस्वीर को देख फैंस काफी शॉक्ड रह गए हैं. आलिया भट्ट इस तस्वीर में बेहद ही क्यूट लग रही हैं. एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उनकी क्यूटनेस पर दिल हरे जा रहे हैं. वैसे ये आलिया भट्ट की पहली तस्वीर नहीं है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो इससे पहले उनके बचपन की कई तस्वीरें दर्शकों को खूब पसंद आई हैं. आलिया भट्ट जितनी अच्छी अभिनेत्री और खूबसूरत हैं उतनी ही अच्छी मां भी हैं.






शहजादा में दिखा परेश रावल का दमदार किरदार


आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी का नाम राहा कपूर है, और यकीनन वो भी उन्हीं की तरह बेहद प्यारी दिखती होगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक करते हुए वायरल कर दिया है. वही बात करें परेश रावल की तो परेश रावल व्हाइट एंड ब्लैक कुर्ते पजामे में काफी यंग नजर आ रहे हैं. इन दिनों परेश रावल को कार्तिक आर्यन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शहजादा में इंपॉर्टेंट किरदार निभाते देखा गया है. इस फिल्म में परेश रावल ने कार्तिक के पिता का रोल निभाया है.


यह भी पढ़ें- Shahnawaz Pradhan Death: 'मिर्जापुर' में 'गुड्डु भैया' के ससुर बने शाहनवाज प्रधान का निधन, 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत