नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'राजी' की सफलता से सातवें आसमान पर है. लेकिन उससे भी ज्यादा लाइमलाइट में आलिया रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशन को लेकर आ गई हैं. इन दिनों से दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. पहली बार रणवीर और आलिया इस फिल्म के जरिए स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर खुलकर बाते की हैं. हालांकि रणवीर और आलिया का रिलेशन काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ था.

संजय दत्त इस हॉट मॉडल को 'टोरबाज' से कर रहे हैं लॉन्च, तस्वीरों में डेब्यू से पहले ही देखिए बोल्ड अंदाज

ऐसे में आलिया से उनकी फिल्म 'राजी' के प्रमोशन को दौरान रणबीर कपूर को लेकर सवाल भी किए गए. जिनका आलिया काफी दिलचस्प तरीके से जवाब दिया था. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान आलिया से रणवीर कपूर को लेकर सवाल किया गया तो वो शर्म से लाल हो गई थीं. एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान आलिया की हालत कुछ ऐसी हो गई कि उन्होंने शरमा कर अपना चेहरा अपने दोनों हाथों से ढक लिया और बोलीं कि अपने अफेयर के बारे में न कुछ छुपाऊंगी और न ही कुछ बताऊंगी.

आलिया से पूछा गया कि आपके अफेयर और दोस्ती की खूब खबरें छपती हैं. इनमें सच्चाई कितनी है? जवाब में आलिया ने कहा, 'मैं अफेयर की खबरों के बारे में यही कहूंगी कि कुछ खबरें सच हैं और कुछ सच नहीं हैं. मैं किसी से कुछ छुपाती नहीं हूं. मैं सिर्फ बाथरूम का दरवाजा बंद करती हूं, उसके अलावा मेरी जिंदगी खुली किताब है. बस निजी जिंदगी के बारे में मुझे बात करना अच्छा नहीं लगता है.'

रणबीर कपूर और आलिया का रिलेशनशिप हुआ APPROVED, यकीन नहीं तो ये तस्वीरें देखिए

आलिया आगे कहती हैं, 'जो भी अफेयर की खबरें छप रही हैं, अगर यह सच हैं तो मुझे बुरा नहीं लगना चाहिए और अगर खबरें झूठी हैं, तब भी बुरा नहीं लगना चाहिए. इन छपी हुई खबरों से मुझे इफेक्ट नहीं होना चाहिए, मुझे कूल रहना चाहिए, अगर सच है तब तो बिल्कुल भी इफेक्ट नहीं होना चाहिए. अफेयर की बात को मैं कभी भी सामने से एक्सेप्ट नहीं करना चाहती हूं और न ही मना करूंगी. अगर मुझे किसी ने कहा या पूछा कि आपका इस-इस लड़के के साथ कुछ चल रहा है तो मैं एक्सेप्ट नहीं करूंगी... क्योंकि मुझे नहीं बताना है.'

इसके आगे आलिया से सवाल किया गया कि रणबीर कपूर के साथ आपके अफेयर की आजकल खूब चर्चा है. हर जगह बस आप दोनों की तस्वीरें नजर आती हैं. क्या चल रहा है रणबीर के साथ? जवाब में आलिया ने कहा, 'जैसे कि मैंने कहा मैं कुछ भी एक्सेप्ट या मना नहीं करूंगी.' इतना कहने के बाद आलिया शरमा गईं, अपने दोनों हाथों से चेहरा ढक लिया... फिर खुद को कंट्रोल करते हुए आलिया बोलीं, 'मेरा चेहरा लाल हो गया है. पहले मैं उसको कंट्रोल कर लूं, फिर बात करते हैं.'

पूनम पांडे ने लड़कियों को दीं हॉटनेस टिप्स, इंटरनेट पर वायरल हुआ Video

आलिया जवाब देते हुए आगे कहती हैं, 'रणबीर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रही हूं, काम करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. रणबीर बहुत ही टैलंटड ऐक्टर हैं. मैं अब तक अपने जीवन में रणबीर जैसे बेहतरीन इंसान से कभी नहीं मिली. वह बेहद शांत, सरल और सुलझे हुए व्यक्ति हैं.'