Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. फैंस बेसब्री से इस स्टार कपल की शादी से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए उत्साहित हैं. मीडिाया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से ठीक दो दिन बाद यानी की 14 अप्रैल को ये स्टार कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगा. उनकी शादी से जुड़ी कुछ खास डिटेल्स हम आपके लिए लेकर आए हैं. 


शादी का वेन्यू


रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर कपूर की शादी की ज्यादातर रस्में आरके स्टूडियो में पूरी का जाएंगी. इसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल है. हालांकि इनकी शादी की रस्में रणबीर कपूर के बांद्रा वाले वास्तू घर में संपन्न में होंगी. वहीं, शादी के बाद ये स्टार कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन भी प्लान कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के ताज कोलाबा होटल में शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज की जाएगी. 


शादी की तारीख


यूं तो ये स्टार कपल 14 अप्रैल को शादी के बंधन बंधेंगा. लेकिन इनकी शादी की रस्में 13 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 13 तारीख को आलिया- रणबीर की मेंहदी की रस्म होगी. इसके बाद 14 को शादी होगी. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि 13 को मेंहदी और 14 को हल्दी और संगीत की रस्में होगी और ये कपल 15 अप्रैल को सात फेरे लेगा. अभी तक दोनों ही स्टार्स की ओर से शादी की तारीख को लेकर कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है. 


आउटफिट्स


आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी में फैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई आउटफिट पहनने वाले हैं. दोनों की ये आउटफिट्स सोमवार को एक कार मे सब्यसाची के बड़े बड़े थैले लेकर एक शख्स रणबीर कपूर के घर पर पहुंचा और ये वीडियो कैप्चर करने के लिए मीडिया कर्मियों की होड़ सी लग गई.


गेस्ट लिस्ट 


आलिया रणबीर की शादी में गिनेचुने मेहमान ही शामिल होंगे. आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने शादी से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए राहुल भट्ट ने बताया कि शादी में कुल 28 मेहमान ही आएंगे. ये मेहमान ज्यादातर घरवाले और खास दोस्त ही होंगे.  


सिक्योरिटी रहेगी टाइट 


शादी को प्राइवेट रखने के लिए आरके हाउस को बड़े-बड़े सफेद पर्दों से ढकना शुरू कर दिया है, ताकि शादी से जुड़ी एक भी तस्वीर मीडिया के कैमरों में कैप्चर ना हो पाए. साथ ही एक्टेर्स और उनके परिवार की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड्स को लेकर खास रिक्वारमेंट रखी गई थी. जिसमें कहा गया था कि उनकी पर्सनैलिटी अच्छी होनी चाहिए, जिससे वो प्रभावशाली लग सकें. डिप्लोमैटिक हों, इंग्लिश स्पीकिंग, बहुत ही विनम्र स्वाभाव वाले और नॉन स्मोकर होने चाहिए. 


यह भी पढ़ें


Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन करेंगे ये काम, वेडिंग डे को बनाएंगे खास!


Alia Bhatt and Ranbir kapoor Wedding: रणबीर कपूर के घर पहुंचे वेडिंग आउटफिट्स, इस डिजाइनर के कपड़े पहनेंगे दूल्हा और दुल्हन!