फिल्म 'फुकरे' के सेट पर मिले ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) और अली फज़ल (Ali Fazal) पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब खबर है कि कपल ने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मुंबई के फैमिली कोर्ट की तरफ रुख किया है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! कई दिनों से लवबर्ड्स अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं. बीते दिनों एक रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि दोनों जून-जुलाई के महीने में शादी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी समारोह दिल्ली और मुंबई में आयोजित किया जाएगा. दोनों परिवार संभावित स्थानों की एक लिस्ट तैयार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें तारीख तय होने के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा.


मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो, "दोनों ने 15 फरवरी, 2020 को अपना एप्लिकेशन दाखिल किया. इसलिए शादी की रजिस्ट्रेशन के नियमों के अनुसार, शादी 15 मार्च के बाद किसी भी दिन हो सकती है. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. मुंबई में कोर्ट मैरिज होने के बाद उनकी शादी अप्रैल के बीच में होगी. "


इस बीच, ऋचा और अली की ओर से एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "वर्तमान में, केवल रजिस्ट्रेशन की तारीख ही ली गई है. इस प्रक्रिया के अनुसार, तारीख से शादी के लिए तीन महीने की विंडो मिलेगी. कपल अब अप्रैल आखिरी सप्ताह तक एक ऑफीशियल रजिस्ट्रेशन कराने की दिशा में काम करे रहे हैं, जिसके बाद दौरान दोनों की शादी की प्रक्रिया शुरू होगी. हम बस इतना कह सकते हैं कि फिलहाल यह एक खुशी का अवसर है."





बता दें ऋचा चड्ढा और अली फज़ल अक्सर एक साथ अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं. दोनों की जोड़ी को एक साथ फैन्स भी बेहद पसंद करते हैं. दोनों सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार का खुलकर इजहार करते रहते हैं.


फिल्म 'फुकरे' की शूटिंग के दौरान ऋचा और अली अच्छे दोस्त बन गए थे. फुकरे के दो साल के अंदर, उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी थी. इस जोड़े ने अपने रिश्ते को हमेशा मीडिया और कैमरों की नजरों से दूर रखा, लेकिन सितंबर 2017 में दोनों को सार्वजनिक रूप से देखा गया. जब ऋचा अली के साथ 74 वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उनकी हॉलीवुड फिल्म, विक्टोरिया और अब्दुल के प्रीमियर पर गई. ऋचा और अली एक साथ रेड कारपेट पर मौजूद रहने से फैन्स को खबर लग गई थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. अली फज़ल और ऋचा चड्ढा ने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान कायम की है.