मुंबई: सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' से प्रियंका चोपड़ा के हट जाने के बाद से ही खबरों का बाजार गर्म है कि खुद सलमान और फिल्म की टीम उनसे खासा नराज है. रिपोर्ट्स का तो ये भी दावा है कि सलमान खान, प्रियंका की इस हरकत से इतना नाराज हैं कि उन्होंने भविष्य में उनके साथ काम न करने की कसम खा ली है. अब इन्हीं सब खबरों पर फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर का रिएक्शन सामने आया है.
'भारत' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रियंका मेरी अच्छी दोस्त हैं और मैं उनसे नाराज नहीं हो सकता. जफर ने कहा कि प्रियंका ने मुझे कुछ बेहद जरूरी वजह बताईं थी, जिसके बाद मैं उन्हें न नहीं कह सका. उन्होंने कहा कि कोई भी जो इस इंडस्ट्री का हिस्सा है उसे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ का भी ख्याल रखने की जरूरत है. जफर ने कहा कि मैं असवंदेनशील व्यक्ति नहीं हूं, इसलिए मैं उनकी बात समझ गया कि वह क्या चाहती हैं.
'रेड' और 'पैडमैन' को पछाड़कर 'सत्यमेव जयते' ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
वहीं सलमान की नाराजगी पर अली ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. फिल्ममेकर ने कहा कि हमें नहीं लगता कि हम इतनी छोटी सोच के हैं कि इतनी सी बात पर किसी से नाराज होंगे. जब लोगों को सच्चाई पता नहीं होती तो वे मन से बाते बना लेते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनमें से किसी के बीच कोई कड़वाहट नहीं है.
आपको बता दें कोरियन ड्रामा ए ओडी टू माई फादर की रीमेक बॉलीवुड में बनने जा रही है. जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही लीड रोल में हैं. यह फिल्म ईद 2019 पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें-
रियल एस्टेट विवाद पर कंगना का बयान, पूरा पेमेंट करने के बाद भी परेशान कर रहे हैं
एक्टर अरशद वारसी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, लोगों को भेजे गए मैसेज