Akshaye Khanna On Marriage: रेस, हलचल, इत्तेफाक और दृश्यम 2 जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से तारीफ बटोरने वाले  अक्षय खन्ना बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. कई दशकों के करियर के बावजूद, वह काफी हद तक सुर्खियों और पर्सनल खुलासों से दूर रहे हैं. अक्षय ने अभी तक शादी नहीं की है. वहीं एक बार उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की थी.

शादी को लेकर अक्षय खन्ना ने क्या कहा था? दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, जब उनसे पूछा गया था कि क्या शादी कभी कार्ड पर थी, तो अभिनेता ने कहा था, “मैं खुद को (शादी करते हुए) नहीं देखता. जैसा कि वे कहते हैं, मैं मैरिज मटीरियल नहीं हूं. मैं उस तरह के लिए नहीं बना हूं... यह एक कमिटमेंट है, लेकिन लाइफस्टाइल में भारी बदलाव है. शादी सब कुछ बदल देती है. मैं अपनी लाइफ पर पूरी तरह कंट्रोल चाहता हूं. जब आप अपनी लाइफ किसी और के साथ शेयर करते हैं, तो आपका पूरा कंट्रोल नहीं हो सकता. आपको बहुत अधिक नियंत्रण छोड़ना होगा. आप एक-दूसरे की लाइफ शेयर करते हैं."

क्या कभी बच्चा गोद लेंगे अक्षय खन्ना? अक्षय ने बच्चों को गोद लेने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए बताया, “मैं उस जीवन के लिए तैयार नहीं हूं. मेरी लाइफ को शेयर करने के लिए. चाहे वह शादी करना हो या बच्चे पैदा करना हो. वह भी आपके जीवन में काफी बदलाव लाता है. आपके लिए जरूरी हर चीज़ कम जरूरी हो जाती है क्योंकि बच्चे को ज्यादा महत्व मिल जाता है. इस तरह के बदलाव जीवन में आते हैं... और इस तरह के बदलाव जो आपको अपने जीवन में करने पड़ते हैं, वे वो चीजें नहीं हैं जो मैं करना चाहता हूं. मैं हार मानने को तैयार नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं भविष्य में भी ऐसा करने को तैयार होऊंगा."

अक्षय खन्ना वर्क फ्रंटफिलहाल, अक्षय छावा की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जहां वह मुगल सम्राट औरंगजेब का पावरफुल रोल निभा रहे हैं. निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने अक्षय को कास्ट करने के बारे में बॉलीवुड हंगामा से कहा, ''वह बहुत अच्छे इंसान हैं. हालांकि वह कुछ ही प्रोजेक्ट करते हैं, लेकिन जो भी करते हैं पूरे दिल से करते हैंय'' फैंस छावा में अक्षय को औरंगजेब के किरदार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-Game Changer OTT Release: ‘गेम चेंजर’ की ओटीटी रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे राम चरण की ये फिल्म