अक्षय कुमार के बेटे आरव ने 'पैडमैन' देखने के बाद दिया ये रिएक्शन
ABP News Bureau | 19 Feb 2018 09:53 AM (IST)
एक शख्स ऐसा है जिसकी तारीफ अक्षय कुमार के लिए बहुत मायने रखती है और वो शख्स और कोई नहीं बल्कि उनका बेटा आरव है.
नई दिल्ली: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैडमैन रिलीज भी हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की चौतरफा वाहवाही हो रही है. ऐसे में एक शख्स ऐसा है जिसकी तारीफ अक्षय कुमार के लिए बहुत मायने रखती है और वो शख्स और कोई नहीं बल्कि उनका बेटा आरव है. हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे अक्षय ने बताया कि जब उनके बेटे ने ये फिल्म देखी तो उसका क्या रिएक्शन था. अक्षय ने बताया, 'जब मेरे बेटे ने पैडमैन देखी तो वो मेरे पास आया और मेरी पीठ थपथपा कर कहा कि 'डैड गुड जॉब'. वो मेरी सभी फिल्मों को एंजॉय करता है.' पैडमैन के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, फिल्म रिलीज होने के बाद मेरा काम खत्म नहीं होता. अभी कुछ दिनों में सरकार के लिए मैं स्वच्छता पर एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग शुरू करने वाला हूं. मैंने ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि मैं इसमें यकीन रखता हूं. मैं तो ऐसे मुद्दों के बारे में बात भी नहीं कर सकता जैसा कि मैंने पीरियड्स को लेकर चली आ रहे मिथ्स और कुप्रथाओं के बारे में सुना है. आपको बता दें कि 9 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक करीब 68 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म का निर्माण ट्विंकल खन्ना ने किया है.