अक्षय कुमार के पास धन और संपत्ति की कोई कमी नहीं है और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर उन्होंने इतनी सारी फिल्में की और सभी सुपरहिट रहीं तो उनके पास संपति की कोई कमी नहीं होगी. मगर आपको यह बात जानकर हैरानी हुई होगी कि इतनी धन दौलत होने के बाद भी वह अपने बच्चों से एक-एक रुपये का हिसाब लेते हैं. 


दरअसल, अक्षय कुमार अपने परिवार के प्रति बहुत समर्पित हैं. वह चाहे कितना भी बिजी हों लेकिन अपने परिवार के लिए समय निकाल ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ उनकी तस्वीरें देख पता चलता है कि उनके लिए उनका परिवार सबसे प्यारा है. ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से जुड़े होने के बावजूद अक्षय आम इंसान की तरह अपने बच्चों को सही परवरिश देने में विश्वास रखते हैं.





उनका मानना ​​है कि बच्चों को पैसे की अहमियत बताई जानी चाहिए और उन्हें पैसे देकर जो करना चाहें वह नहीं करने देना चाहिए. यही वजह है कि अक्षय कुमार अपने बच्चों से पैसों का हिसाब लेते हैं, जिससे साफ पता चलता है कि उन्होंने अपने बच्चों को कितने अच्छे संस्कार दिए हैं. अक्षय और ट्विंकल दोनों ही अपने बच्चो को पैसे की कदर करना सीखा रहे हैं. दोनों ही अपने बच्चो को ज़्यादा पैसा देने की बजाय उनकी जरूरत की चीजों को पूरा करते है. अक्षय अपने बच्चों को नए नए स्किल्स भी सिखाना चाहते हैं.


अक्षय के बेटे आरव ने मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल किया हुआ है. इसके बाद उन्हें पहली बार यह मौका मिला की वह बिजनेस क्लास से सफर कर सकें. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि इतने बड़े सुपरस्टार की संतान होने के बाद भी आरव ने इससे पहले बिजनेस क्लास से ट्रैवल नहीं किया था. कहना गलत नहीं होगा कि, अक्षय और ट्विंकल दोनों बहुत ही अच्छे पेरेंट्स हैं और अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखते हैं. दोनों ही उनके साथ ज़्यदा वक़्त गुज़ारते हैं. उनसे बातें करते हैं और उनके साथ खेलते हैं. अगर ट्विंकल या अक्षय में से कोई एक अगर काम के लिए जाते हैं तो कोई एक घर पर रहकर बच्चों का ध्यान रखता है. ट्विंकल और अक्षय अच्छे कलाकार होने के साथ अच्छे मां बाप भी हैं.


यह भी पढ़ें-


ऑन कैमरा बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेने पर नीलम को झेलनी पड़ी थी आलोचना, अब सफाई में कही ये बात


अनिर्बान की परफॉर्मेंस में मंत्रमुग्ध हो गईं हेमा मालिनी, दे डाला ये खास गिफ्ट