नई दिल्लीः बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है. ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने एक तस्वीर भी शेयर की है.


अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में अक्षय के साथ अभिनेता अजय देवगन और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में तीनों ने ही काली रंग की टी शर्ट पहन रखी है. टी शर्ट में लाल रंग से 'आ रही है पुलिस' लिखा हुआ है.





सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा कि, 'टीम 'सूर्यवंशी' रविवार की सुबह महाराष्ट्र पुलिस के इंटरनेशनल मैराथन में, एक शानदार पहल जहां पुलिस आपके पीछे नहीं बल्कि आपके साथ भागेगी. खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को 1600 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इसके साथ ही 17 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने इसे लाइक किया है.


कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान के संग किया मजाक, वायरल हो रहा वीडियो


वर्क फ्रंट की बात की जाए तो जल्द ही अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'सूर्यवंशी' इस साल 27 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया है. इसके अलावा अक्षय कुमार लक्ष्मी बम में भी नजर आएंगे.


प्रमोशन के दौरान सारा के लिए भावुक हुए कार्तिक, तबीयत खराब होने पर गोद में उठाया