Bade Miyan Chote Miyan Movie Update: नया साल आते ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां, छोटे मियां' की टीम ने एक अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर फिल्म से जुड़े हिंट दिए हैं. इस वीडियो में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को मस्ती के मूड में देखा जा सकता है. वीडियो में बैकग्राउंड में 'बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुबहानअल्लाह' बजता भी सुनाई दे रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार हरे रंग की टीशर्ट में और टाइगर श्रॉफ शर्टलेस होकर अपने ऐब्स दिखाते नजर आ रहे हैं.


वीडियो जारी कर अक्षय ने लिखा, ''आपका नया साल बड़ा बने छोटी-छोटी खुशियों से, बड़े मियां छोटे मियां टीम की ओर से आपको हैप्पी न्यू ईयर'' कैप्शन में फिल्म की रिलीज से जुड़ी डेट भी बताई गई है. फिल्म की रिलीज इस साल ईद में होने वाली है. 






फिल्म में और कौन-कौन है?


ये फिल्म वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है. फिल्म का निर्देशन 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' जैसी फिल्म बनाने वाले अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा, पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी किया जाएगा. 


फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन और यूएई के अलग-अलग लोकेशन में की गई है. 


फिल्म के एक्शन हैं अव्वल दर्जे के
खबरों की मानें तो फिल्म के एक्शन अव्वल दर्जे के होने वाले हैं और हों भी क्यों न? फिल्म में दो बड़े एक्शन स्टार्स एक साथ आने वाले हैं. दर्शकों को इंतजार भी था अक्षय और टाइगर को एक साथ दो-दो हाथ करते देखते हुए. और अब ये इंतजार साल 2024 में खत्म होने वाला है.


और पढ़ें: Bollywood का 'ये कठोर नियम' शाहरुख, आमिर, अमिताभ जैसे एक्टर्स पर भी लागू होता है, लेकिन ये एक्टर इन सबसे ऊपर है, जानें क्यों