मुंबई: अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा के उन सितारों में शुमार किए जाते हैं जो एक ही साल में दो से तीन फिल्में आसानी से कर लेते हैं. हाल ही में अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है और कामयाब भी रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पर धमाल मचा दिया. अब ‘मिशन मंगल’ की बड़ी कामयाबी के बाद अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' का एलान भी कर दिया है.

नेशनल अवॉर्ड विजेता अक्षय कुमार बड़े परदे पर पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस बारे में उनका कहना है कि 'भारत के सबसे निडर और साहसी राजाओं' में से एक की भूमिका को परदे पर निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. अपने बर्थडे के मौके पर अक्षय ने कहा, "यह वास्तव में सम्मान की बात है कि मैं भारत के सबसे निडर और साहसी राजाओं में से एक पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाऊंगा. एक राष्ट्र के तौर पर हमें हमेशा अपने नायकों की बहादुरी को सबके सामने लाते रहना चाहिए."

ये भी पढ़ें: Birthday Special: वेटर से मॉडल और फिर लगातार 11 फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय ऐसे बने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार 

'पृथ्वीराज' का निर्माण यश राज फिल्म्स द्वारा किया जाएगा. वहीं इस फिल्म का निर्देशन टेलीविजन पर 'चाणक्य' का निर्देशन कर चुके चंद्रप्रकाश द्विवेदी करेंगे. यह फिल्म साल 2020 में दिवाली के मौके पर दुनियाभर में रिलीज होगी.

 

अक्षय ने आगे कहा, "फिल्म 'पृथ्वीराज' हमारी एक कोशिश है, जिसके जरिए हम उनकी वीरता और साहसी छवि को सबके सामने लाना चाहते हैं . पृथ्वीराज की बहादुरी ने उन्हें एक सच्चा भारतीय नायक, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा और एक लिजेंड बना दिया. और मेरे जन्मदिन पर हुए इस एलान ने वास्तव में मेरे लिए इसे और खास बना दिया है."

गौरतलब है कि अक्षय कुमार आज 52 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन पर फैंस को ही इस फिल्म के एलान के साथ एक खास तोहफा दे दिया है.

सालों बाद एक दूसरे से गले मिलते नज़र आए अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय, ऐसा था नज़ारा