Welcome To The Jungle Release Date Postponed: अक्षय कुमार हाल ही में अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां लेकर आए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. अब अक्षय कुमार सरफिरा और खेल खेल में लेकर आने वाले हैं. देखना होगा कि ये दोनों फिल्में क्या कमाल दिखा पाएंगी. वहीं इसी बीच अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. इस साल के अंत में अक्षय की इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म दिसंबर में नहीं रिलीज हो पाएगी.
वेलकम टू द जंगल के लिए करना होगा इंतजारऐसा कहा जा रहा है कि दिसंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. साथ ही ऐसा क्यों हुआ है इसकी वजह भी सामने आई है. अक्षय कुमार की इस फिल्म की टक्कर आमिर खान की सितारे जमीन पर और हॉलीवुड फिल्म मुफासा: द लायन किंग से होने वाली थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने इस बड़े क्लैश से निपटने के लिए ऐसा किया है. अब फैंस को अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल देखने के लिए 2025 तक का इंतजार करना होगा.
आखिर क्यों रिलीज डेट में हुई देरीहिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो ‘वेलकम टू द जंगल को बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है, जिसका पहला शेड्यूल हाल ही में मई में पूरा हुआ है. महाराष्ट्र के आरे में इस फिल्म की लंबी शूटिंग चली थी, जिसमें पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. हालांकि, यह पहला शेड्यूल था. इसके अलावा प्रिंसिपल फोटोग्राफी के बाद वीएफएक्स काम जरूरी होता है. इन सबको देखते हुए अब 20 दिसंबर में फिल्म की रिलीज डेट की संभावना नहीं है.
श्रेयस तलपड़े भी आएंगे नजरबता दें कि जब पिछले साल फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, तो इसने अपनी शानदार स्टार कास्ट और पिछली दो फिल्मों से कुछ अलग होने के कारण काफी चर्चा बटोरी थी. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े भी खास भूमिका में नजर आने वाले हैं.
वेलकम टू द जंगल की स्टारकास्टबता दें कि इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे कई अन्य कलाकार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show में आकर नर्वस हुए कार्तिक आर्यन, मां संग दिखा मस्तीभरा बॉन्ड