Akshay Kumar With Family: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) को लेकर चर्चा में बने हुए. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ. जिसे सोशल मीडिया पर खासा प्यार मिल रहा है. वहीं अपने बिजी शेड्यूल के बीच अक्षय ने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. जिसकी झलक उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने फैंस को दिखाई.
फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे अक्षय
दरअसल ट्विंकल खन्ना ने शुक्रवार के दिन फैंस को एक बड़ी ट्रीट दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें वो अपने पति अक्षय कुमार और बच्चों के साथ समुद्र किनारे सुकून के पल बिताती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में अक्षय ऑल ब्लैक लुक में दिखे. जो बच्चों के साथ गेम खेलते दिखाई दिए. ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.
एक्टर की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने शेयर की तस्वीरें
ट्विंकल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘धरती का एक छोटा सा टुकड़ा और कुछ लोग जिन्हें मैं अपना कह सकती हूं. खुशी अपने आसान रूप में. आपको सबसे ज़्यादा खुशी किससे मिलती है?.’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही ये भी कह रहे हैं कि ये ही सबसे अनमोल पल होते हैं.
कब रिलीज होगी ‘केसरी चैप्टर 2’?
बता दें कि अक्षय कुमार बहुत जल्द फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं. जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया. फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर आर माधवन भी नजर आने वाले हैं. उनका फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है. फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें -
19 साल के हुए ऋतिक रोशन के बड़े बेटे, एक्स वाइफ सुजैन ने अनदेखी तस्वीरों के साथ लिखा इमोशनल नोट