Akshay Kumar On Removing From Bhool Bhulaiyaa Sequels:  बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने अब तक के करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं. उन्होंने एक्शन अवतार में ही नहीं अपने कॉमिक रोल्स से भी दर्शकों का दिल जीता है. एक्टर की 2007 में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ आई थी जो ब्लॉकबस्टर रही थी और बाद में क्लासिक बन गई. इसके बाद ‘भूल भुलैया’ के दो सीक्वल भी बने. हालांकि, दोनों सीक्वल में अक्षय को रिप्लेस कर दिया गया और कार्तिक आर्यन ने इनमें लीड रोल प्ले किया. वहीं स्काई फोर्स स्टार अक्षय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी को छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.

भूल भुलैया सीक्वल में क्यों नजर नहीं आए अक्षय कुमार? बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों वीर पहाड़िया संग अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खिलाड़ी कुमार ने अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर स्काई फोर्स के बारे में बात की, वहीं इस दौरान अक्षय ने फैंस के कुछ सवालों के जवाब भी दिए. दरअसल दर्शकों में से किसी ने कहा कि उन्होंने भूल भुलैया 2 और 3 नहीं देखी क्योंकि खिलाड़ी कुमार इसका हिस्सा नहीं थे. जब उनसे पूछा गया कि वे भूल भुलैया फ्रेंचाइजी से अलग क्यों हो गए, तो अभिनेता ने कहा, “बेटा, मुझे निकल दिया था. बस इतना ही.”

अक्षय़ कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ पर दिया अपडेट‘भूल भुलैया’ पर चर्चा करने के अलावा, अक्षय ने अपनी मच अवेटेड फिल्म, ‘हेरा फेरी 3’ पर भी एक अपडेट दिया. उन्होंने कहा, "यहां तक ​​कि मैं हेरा फेरी 3 शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे नहीं पता, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह इस साल शुरू हो जाएगी." अभिनेता ने कहा, “जब हमने हेरा फेरी शुरू की थी, तो हमें नहीं पता था कि यह इतनी पॉपुलप हो जाएगी. जब मैंने फिल्म देखी तो भी मुझे समझ नहीं आया. हाँ, यह मज़ेदार था, लेकिन हममें से किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि बाबू भैया, राजू और श्याम के किरदार एक कल्ट बन जायेंगे.”

स्काई फोर्स कब हो रही रिलीज?

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित, स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस वीकेंड के मौके पर 24 जनवरी, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म भारत के पहली एयर स्ट्राइक की सच्ची कहानी पर बेस्ड है.  स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया भी अहम रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:-Azaad Box Office Collection Day 5: राशा-अमन की ‘आजाद’ हुई फ्लॉप! लाखों कमाना भी हो रहा मुश्किल, 5 दिन का कलेक्शन शॉकिंग