नई दिल्ली: 'सिंघम' सीरिज और 'सिंबा' के बाद अब रोहित शेट्टी 'सूर्यवंशी' फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं. फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है और लगातार वीडियो और तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं. आज अक्षय कुमार सहित फिल्म के मेकर्स ने एक मेकिंग वीडियो जारी की है जिसमें अक्षय कुमार खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. अक्षय कुमार बाइक और हेलिकॉप्टर पर स्टंट करते दिख रहे हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म में कार का स्टंट भी ऐसा होता है जिसे देख लोग हैरान होते हैं. इस वीडियो में वैसा स्टंट भी देखने को मिला है. इस वीडियो को देखकर आप ये भी समझ सकते हैं कि आखिर फिल्मों की शूटिंग कैसे होती है. कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने अपने बाइक स्टंट को लेकर काफी इमोशनल बयान दिया था. इसकी शूटिंग के बाद कहा कि उन्हें अपना स्टंट खुद करना अच्छा लगता है. अक्षय ने कहा, ''बैंकॉक की सड़कों पर स्टंट करना मेरे लिए बहुत खास रहा. कुछ समय पहले मैं खाना डिलीवर करने के लिए बाइक चलाता था और अब फिर से अपनी जीविका के लिए वही कर रहा हूं.'' फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ होंगी. रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म का हिंट अपनी पिछली रिलीज 'सिंबा' में ही दे दिया था. फिल्म जहां एक तरफ अजय देवगन कैमियो करते नजर आए थे तो वहीं फिल्म के अंत में अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आए थे.
कुछ समय पहले ही इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया था. इस पोस्टर में अक्षय कुमार पुलिस के अवतार में दिखे. इसे भी काफी पसंद किया गया. इसमें अक्षय के अलावा निकेतन धीर भी नज़र आएंगे. ये फिल्म 27 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.