मेंस्ट्रुअल से जुड़े टैबू को दूर करने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार को लखनऊ में रन4नाइन मैराथन में शामिल हुए. अक्षय ने मैराथन में महिला बाइकर्स के एक समूह में शामिल होकर कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि इस खास इवेंट के लिए अक्षय कुमार ने महिला दिवस को चुना. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बाइकर्स के साथ एक तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर में अक्षय कुमार बाइक राइडर्स के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं.


VIDEO: सुष्मिता सेन का 10 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग रोमांस करते वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल


इसके साथ ही आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अक्षय ने पिंक पैंट्स को भी सपोर्ट किया. उन्होंने लिखा, "रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए, इन बाइकर्स क्वीन्स के साथ रन4नाइन में. बाइकर रानी आज लखनऊ में."


Video: बोल्ड अवतार में घर से निकलीं प्रेग्नेंट सुरवीन चावला, हॉट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप





'रन4नाइन' का आयोजन यहां के लेजर वैली में हुआ. भारत के 20 से अधिक राज्यों में मासिक धर्म के कलंक को तोड़ने और इनसे निपटने के लिए 500 से अधिक शहरों में यह दौड़ हुई. फ्लैग-ऑफ इवेंट में कलकत्ता पैड हीरो सोभन मुखर्जी ने भाग लिया, जिन्होंने कोलकाता में अलग-अलग पे-एंड-यूज शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग बॉक्स लगाने का कदम उठाया.


Video: ब्वॉयफ्रेंड रोहमन को सुष्मिता सेन ने बताया बेटियों का पिता, बेहद खास है उनका ये वीडियो


'रन4नाइन' को भारत के पैडमैन अक्षय कुमार का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में इस समारोह में लखनऊ में मौजूद रहे. 'रन4नाइन' के बारे में मेगास्टार अक्षय कुमार ने कहा, "एक बार फिर मैं अपने साथी नागरिकों, पैड नायकों, परिवर्तन करने वालों और 'रन4नाइन' के लिए पथ-प्रदर्शक के साथ मासिक धर्म पर एक खुली और अनचाही चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए इस आंदोलन के साथ भागीदारी करने के लिए उत्साहित हूं. हममें से प्रत्येक शख्स जो 'रन4नाइन' में भाग लेता है, एक अजेय बल बनाने में मदद करता है जो पीरियड्स के दौरान होने वाले कलंक को हरा देगा."


एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे लोगों पर भड़के अक्षय कुमार, कहा- जवानों के शौर्य पर नहीं उठा सकते सवाल




ये भी पढ़ें:

VIDEO: सैफ-करीना के साथ पटौदी पहुंचे तैमूर के पीछे दौड़ा पूरा गांव, करीना ने जमीन पर बैठाकर पहनाए जूते

शर्लिन चोपड़ा ने पोस्ट किया रैप करते हुए बोल्ड VIDEO, बोली- मैं हूं प्रोग्रेसिव भारतीय नारी

VIDEO: 13 साल की सारा जब पापा सैफ के साथ पहुंची थीं 'KBC', अमिताभ बच्चन को यूं किया था आदाब

In Pics: मानुषी छिल्लर ने स्विमिंग पूल में की खूब मस्ती, सामने आई ऐसी हॉट और बोल्ड तस्वीरें