Akshay Kumar Film Mocked By Twinkle Khanna: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं वे कई देशभक्ति फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इन सबके बीच अक्षय की पिछले कुल सालों में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लाइन से फ्लॉप हुई हैं. इस साल एक्टर की रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स भी खास कमाल नहीं कर पाई. वहीं अब एक्टरन  खुलासा है कि उनकी देशभक्ति वाली फिल्मों ने उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी नाराज़ कर दिया है, और यहां तक ​​कि वे उनकी फिल्म के सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े करती हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने 30 साल के करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी और फिर देशभक्ति से भरी तमाम फिल्में की हैं. 2015 से अक्षय कुमार ने हॉलिडे, बेबी, एयरलिफ्ट, गोल्ड, मिशन मंगल और उनकी आखिरी रिलीज़ स्काई फ़ोर्स सहित कई देशभक्ति फिल्में की हैं.

अक्षय कुमार की फिल्मों से चिढ़ती हैं पत्नी ट्विंकलहाल ही में अक्षय रिपब्लिक टीवी के एक कॉन्क्लेव में पहुंच थे और वहां उन्होंने देश, स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति के विषय पर आधारित बैक-टू-बैक फिल्मों का निर्माण और उनमें अभिनय करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान अक्षय ने कहा, "जब से मैंने अपने खुद का प्रोडक्शन, केप ऑफ गुड फिल्म्स शुरू किया है, मैंने अपने देश पर बहुत सारी फिल्में बनाई हैं. हलाकि मेरी पत्नी मुझे चिढ़ाती भी है कि 'आप कितनी बार देश को बचाओगे."

अक्षय कुमार वर्क फ्रंटकुछ सालों से करियर के फ्रंट पर बुरा दौर झेल रहे  अक्षय ने 2025 की शुरुआत अच्छे नोट के साथ की थी. दरअसल उनकी आखिरी रिलीज़ स्काई फोर्स को क्रिटिक्स और दर्शकों ने समान रूप से सराहा मिली है. स्काई फोर्स साल की पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनी है और इसने आखिरकार कुमार के सुस्त दौर को खत्म कर दिया है.  अक्षय जल्द ही अब पैन-इंडिया फिल्म कन्नप्पा में विष्णु मांचू और प्रभास के साथ नजर आएंगे.  उनकी अपकमिंग फिल्मों में अब केसरी 2, जॉली एलएलबी 3 और हाउसफुल 5 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-ऑफिस पार्टी में लगना है ग्लैमरस, तो जाह्नवी कपूर के कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन,यकीन मानिए पूरी महफिल लूट लेंगी