Akshay Kumar On OMG 2 Uncut Version: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' को क्रिटिक्स की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले थे. दर्शकों ने भी 'ओएमजी 2' और 'गदर 2' फिल्म को खूब प्यार दिया. वहीं फिल्म ओटीटी पपर आ चुकी है. 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 

अक्षय कुमार ने ott पर 'ओएमजी 2' का अनकट वर्जन दिखाने से किया साफ इनकारऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि फिल्म का अनकट वर्जन ओटीटी पर देखने को मिलेगा. लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म में एक भी डिलीटेड सीन्स देखने को नहीं मिले. इसपर अक्षय कुमार ने अपनी राय दी है. बता दें कि 27 कट्स के बाद फिल्म को थिएटर में रिलीज किया गया था.  

कहा- 'हम उनके खिलाफ जाकर कोई काम नहीं करना चाहते'हाल ही में इंडिया टूडे से बातचीत के दौरान अक्षय ने कहा कि फैंस का कहना है कि हमें ओटीटी पर अनटक वर्जन रिलीज करना चाहिए था. लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं क्योंकि हमें सेंसर बोर्ड का मान रखना चाहिए. हम ओटीटी पर वहीं फिल्म दिखाएंगे जिसकी उन्होंने अनुमति है. हम उनके खिलाफ जाकर कोई काम नहीं करना चाहते हैं. ओटीटी पर वही वर्जन दिखाया जाएगा, जो सेंसर बोर्ड ने पास किया था.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शनवहीं 'ओएमजी 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपनी लागात के अनुसार ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150.17 करोड़ की लाइफटाइम कमाई की है. वहीं 'ओएमजी 2' और सनी देओल की 'गदर 2'11 अगस्त को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वैसे देखा जाए तो कमाई के मामले में 'गदर 2' ने बाजी मार ली, लेकिन दर्शकों ने अक्षय की 'ओएमजी 2' को भी खूब प्यार दिया था. फिल्म का कॉनसेप्ट लोगों को खूब पसंद आया.

ये भी पढ़ें: रणबीर-रश्मिका ने हवा में किया प्यार, Animal का पहला गाना हुआ रिलीज, दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लगाई आग