अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'मिशन मंगल' ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली है. ये अक्षय कुमार की पहली फिल्म है जिसने डबल सेंचुरी लगाई है. ऐसे में फिल्म को मिले इस जबरदस्त रिस्पॉन्स से अक्षय कुमार भी खासा खुश हैं. अक्षय कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी किया है.

अक्षय कुमार ने अपने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि वो अपनी फिल्म की इस अचीवमेंट से खासा खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो फिल्म की इस उपलब्धि के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.

उन्होंने लिखा, ''भूषण ये बेहद क्रिएटिव है. मिशन मंगल इसी जिगसॉ पज्जल की तरह है जिसका हर एक टुकड़ा इस फिल्म को पूरा बनाता है. आपके प्यार और प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया.''

आपको बता दें कि पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ये मल्टीस्टारर फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी रखे हुए है. फिल्म ने रिलीज के अपने 29वें दिन भी 63 लाख रुपए की कमाई की है. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 200.16 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को एक बार वीकेंड पर बढ़त हासिल हो सकती है.

फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. 'मिशन मंगल' में अक्षय के साथ, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन और एच. जी. दत्तात्रेय मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई.