Raksha Bandhan Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रक्षाबंधन के त्योहार पर रिलीज हुई ये फिल्म एक भाई की कहानी है जिसे अपनी बहनो की शादी और दहेज की चिंता है. अक्षय कुमार की इस फिल्म को त्योहार का भी कोई फायदा नहीं हो पाया है. रक्षाबंधन का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसके बाद कहा जा सकता है कि इसका बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल होने वाला है. पहल दिन का कलेक्शन कम आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म रफ्तार पकड़ लेगी मगर हुआ इसका उल्टा ही है. फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ गई है.

अक्षय कुमार की रक्षाबंधन को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर, सादिया और दीपिका खन्ना अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं.  इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है.

दूसरे दिन किया इतना बिजनेसरक्षाबंधन के त्योहार के अगले दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई है. ओपनिंग डे के बाद फिल्म के अच्छे कलेक्शन का होना जरुरी था. ये नंबर बढ़ने की जगह कम ही हो गए हैं. रक्षाबंधन के कलेक्शन में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 5.50-6 करोड़ का बिजनेस किया है. 

टोटल कलेक्शन हुआ इतनाअक्षय कुमार की रक्षाबंधन ने पहले दिन 8.20 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर टोटल करीब 13-14 करोड़ हो जाएगा. जो बहुत ही कम है. अब वीकेंड पर देखना होगा कि ये नंबर बढ़ पाता है या फिल्म का कलेक्शन और गिर जाता है.

लाल सिंह चड्ढा से मिली मातआमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन एक ही दिन रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. कलेक्शन के मामले में लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन से आगे चल रही है. 

ये भी पढ़ें: एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं Sridevi, स्टारडम देखकर कभी Salman Khan भी सहम गए थे!

Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस