Raksha Bandhan Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार और उनकी बहनों की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म इमोशनल करने के साथ एक मैसेज देती नजर आई है मगर अक्षय की आखिरी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की तरह ओपनिंग डे रक्षाबंधन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.रक्षाबंधन से फैंस को बहुत उम्मीद थी मगर कलेक्शन के मामले में कुछ खास कमाल दिखा नहीं है. रक्षाबंधन का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म सिर्फ गुजरात में अच्छा बिजनेस कर पाई है मगर मुंबई, कोलकाता, पुणे जैसी जगहों पर रक्षाबंधन का जादू नहीं चल पाया है. वीकेंड तक फिल्म का अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद की जा रही है. आइए आपको रक्षाबंधन के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
पहले दिन किया इतना बिजनेसबॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षाबंधन ने पहले दिन करीब 7.5-8 करोड़ का बिजनेस किया है.जो अक्षय की बाकी फिल्मों के ओपनिंग डे से बहुत कम है.
लाल सिंह चड्ढा से हुई भिडंतअक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की टक्कर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से हुई है. दोनों ही फिल्में एक दिन रिलीज हुई है जिसकी वजह से दोनों के ही कलेक्शन पर असर पड़ा है. रिपोर्ट्स की माने तो उम्मीद की जा रही थी रक्षाबंधन लाल सिंह चड्ढा से बेहतर परफॉर्म करेगी मगर ऐसा हो नहीं पाया है.
अक्षय कुमार की रक्षाबंधन की बात करें तो फिल्म में भूमि पेडनेकर भी नजर आईं हैं. फिल्म में अक्षय कुमार भाई के किरदार में दिखे हैं जिसे अपनी चारो बहनों की शादी और दहेज की फिक्र है. इस फिल्म को आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: बेहद दर्दनाक थी Marilyn Monroe की ज़िंदगी, 60 साल बाद भी रहस्यमयी मौत से नहीं उठ सका पर्दा!