नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर ही अपनी दरियादिली को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. एक बार फिर से अक्षय कुमार ने एसिड अटैक सर्वाइवर की आर्थिक मदद करते हुए सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है. एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने हाल ही में हिन्दुतान टाइम्स से बात करते हुए बताया था कि पिछले एक साल से उनके पास कोई काम नहीं हैं जिसके कारण घर में उन्हें काफी सारी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में जैसे ही अक्षय कुमार को पता चला उन्होंने तुरन्त लक्ष्मी को 5 लाख रुपए भिजवा दिए. लक्ष्मी इससे बेहद खुश है. उन्होंने कहा, "मैं बता नहीं सकती कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. मेरी बेटी और मैं अब अकेली नहीं हूं."

अब तक मिली है 50,000 की मदद: इसके साथ ही लक्ष्मी मे ये भी बताया कि अक्षय कुमार के साथ-साथ एक आदमी ने उनके अकाउंट में रात के दो बजे 10,000 रुपए ट्रांसफर किए. वहीं एक कश्मीर के एक व्याक्ति ने अपनी पहचान छुपाते हुए लक्ष्मी की 15,000 रुपए की आर्थिक मदद की. साथ ही एक पत्रकार ने उन्हें 16,000 रुपए भिजवाए. लक्ष्मी को अभी तक 50 हजार रुपए की मदद मिल चुकी है. इसके साथ ही उनके पास अभी भी लोगों की कॉल आ रही हैं जो उनसे उनका अकाउंट नंबर मांग रहे हैं.

नौकरी के लिए आए 200 कॉल्स: इसके साथ ही लक्ष्मी ने भी बताया है कि उन्हें नौकरी के लिए अब तक करीब 200 कॉल्स आ चुके हैं. जिनसे वो बहुत जल्द मिलने जाएगीं. बता दें कि लक्ष्मी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में दो कमरों के घर में रहती हैं. उन्होंने बताया था कि घर के किराए के लिए भी उनका पास पैसे नहीं होते हैं.

बेटी और मां दोनों का उठाना है खर्चा: लक्ष्मी के साथ उनकी मां और एक तीन साल की बेटी भी रहती हैं. जिनका खर्चा चलाने के लिए भी इन दिनों लक्ष्मी के पास पैसे नहीं थें. लक्ष्मी ने कहा, "मुझे इस बात की चिंता रहती हैं कि मेरे घर का किराया और खर्चा कैसे चलेगा और मैं अपनी छोटी सी बेटी को स्वस्थ कैसे रख पाऊंगी. जब किसी इंसान को एक अच्छी जिंदगी की जरूरत होती है तो मेडल, अवॉर्ड और सर्टिफिकेट से काम नहीं चलता. ये चीजें इंसान के बिल नहीं चुकाती. इसके लिए पैसे की जरुरत ही होती है."

मिशेल ओबामा ने किया है सम्मानित: बता दें कि लक्ष्मी को अभी तक रैम्प वॉक और मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए कई अवॉर्ड और सर्टिफिकेट मिल चुके हैं. साल 2005 में लक्ष्मी पर एक राह चलते व्यक्ति ने एडिट अटैक कर दिया था जिसके बाद उनकी कई सारी सर्जरी और ऑप्रेशन किए गए. उनकी इसी बहादुरी के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है. साल 2014 में लक्ष्मी को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी सम्मानित किया था.

लिव इन पार्टनर से हो गई हैं अलग: लक्ष्मी कुछ साल पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर आलोक दीक्षित से अलग हो गई हैं. बता दें कि इन दोनों की एक बेटी भी है जो लक्ष्मी के साथ ही रहती है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के रोट्री क्लब के प्रेसिडेंट ने लक्ष्मी की स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग का वादा किया है. इसके साथ ही एक ज्वैलरी डिजाइनर ने लक्ष्मी के बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने का भी ऐलान किया है.