Akshay Kumar Ludo Video: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) को लेकर चर्चाओं में हैं. अक्षय की ये फिल्म रक्षा बंधन के दिन रिलीज होगी. एक्टर की पिछली कई फिल्में फ्लॉप साबित हुईं, ऐसे में उनकी सारी उम्मीद अब इसी फिल्म से हैं. अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. कभी वह मंदिर के दर्शन करते दिखाई देते हैं तो कभी अपनी ऑनस्क्रीन बहनों के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं. अब एक्टर को फ्लाइट में लूडो खेलते हुए देखा गया.


अक्षय कुमार ने बहनों संग खेला लूडो
इसका वीडियो सादिया खातीब (Sadia Khateeb) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अक्षय कुमार फ्लाइट में अपनी सभी बहनों के साथ लूडो खेलते हैं और एक शर्त भी रखते हैं. अक्षय कुमार की शर्त होती है कि, अगर वह लूडो जीतते हैं तो सभी बहनें उनके लिए हर रोज खाना लाएंगी और अगर वह हारते हैं तो वह सभी बहनों को शॉपिंग के लिए ले जाएंगे. चूंकि, अक्षय कुमार लूडो में हार जाते हैं तो उन्हें अपनी सभी बहनों को शॉपिंग के लिए ले जाना होगा.






अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘रक्षा बंधन’ भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित फिल्म है. अक्षय अपनी मां से वादा करते हैं कि, जब तक उनकी बहनों की शादी नहीं हो जाती है, तब तक वह भी शादी नहीं करेंगे. फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड का रोल भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने निभाया है, जबकि, सादिया खातीब, स्मृति श्रीकांत (Smrithi Srikanth), सहजमीन कौर (Sahejmeen Kaur) और दीपिका खन्ना (Deepika Khanna) उनकी बहनों का रोल कर रही हैं.


अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से कॉम्पटीशन


बॉलीवुड के दो ब्लॉकबस्टर हीरो की एक ही दिन फिल्म का रिलीज होना, सभी का ध्यान खींच रहा है. अक्षय की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.


यह भी पढ़ें


Dunki के सेट पर इस पंजाबी गाने पर Shahrukh Khan ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल


Watch: बेहद खास रहा था प्रियंका चोपड़ा का 40वां बर्थडे, फिर वायरल हुआ सेलिब्रेशन का अनदेखा वीडियो