नई दिल्ली: अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ भारतीय सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड (4 दिनों का) पर 97 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बिज़नेस किया. अब वीकेंड के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है. ‘मिशन मंगल’ ने छठे दिन यानी मंगलवार को करीब आठ करोड़ रुपए का कारोबार किया है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इसने रिलीज़ के छठे दिन 7.92 करोड़ रुपए कमाए हैं. इससे पहले फिल्म को 29.16 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड ओपनिंग हासिल हुई थी. फिल्म ने दूसरे दिन 17.28 करोड़, तीसरे दिन शनिवार को 23.58 करोड़, रविवार को 27.54 करोड़ और सोमवार को पांचवें दिन 8.91 करोड़ रुपए की कमाई की. अब तक फिल्म का कुल घरेलू कारोबार 114.39 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें:


Lakme Fashion Week: करिश्मा कपूर सहित इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें तस्वीरें


पूरे राजकीय सम्मान के साथ मशहूर संगीतकार खय्याम सुपुर्दे खाक, सोनू निगम ने दिया जनाजे को कंधा, कई दिग्गज हस्तियां रहीं मौजूद






उम्मीद की जा रही है कि ‘मिशन मंगल’ दूसरे हफ्ते के अंत तक ‘केसरी’ के लाइफटाइम कमाई के आंकड़े को पीछे छोड़ देगी. आपको बता दें कि फिल्म ‘मिशन मंगल’ अक्षय के करियर की पहली फिल्म है, जिसने पांच दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह पक्की कर ली.


अक्षय कुमार के साथ-साथ ये फिल्म विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू के करियर की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. फिल्म में शरमन जोशी भी नज़र आए हैं. ‘मिशन मंगल’ का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. ये फिल्म साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...