Bade Miyan Chote Miyan Trailer Launch: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर दर्शकों के बीच गजब का बज बना हुआ है. फैंस इस एक्शन पैक्ड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने आज 26 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें दोनों स्टार धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. 


क्या अक्षय ने करवाया दिशा-टाइग का पैचअप?
वहीं ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक छोटा सा क्लिप सामने आया है, जहां अक्षय कमार ने दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के पैचअप को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है.



वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार से टाइगर को एक एडवाइज देने के लिए कहा जाता है. इसपर सुपरस्टार कहते हैं कि 'मैं टाइगर से यही कहूंगा कि वे हमेशा एक ही दिशा में रहे. ये बोलते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ भी हंसने लगते हैं, जिसके बाद अक्षय उन्हें लगे लगा लेते हैं.'


लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो ने फैंस के दिल में चिंगारी लगा दी है. फैंस अब यह कयास लगा रहे हैं कि टाइगर और दिशा ने अब पैचअप कर लिया.  सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'लगता इन्होंने पैचअप करवा दिया है.' तो वहीं किसी अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में कहा कि 'अब टाइगर और दिशा की भी शादी होने वाली है पक्का इस साल के अंत तक.





साथ में उड़ा गुलाल
वहीं बता कें कि होली पर भी दिशा और टाइगर एक-दूसरे के रंग में रंगे दिखाई दिए थे. दरअसल , दिशा ने एक वीडियो शेयर किया था जहां वे अक्षय और टाइगर के साथ होली सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं. 


धमाकेदार है ट्रेलर
बड़े मियां छोटे मियां ट्रेलर की बात करें तो इसमें अक्षय-टाइगर की जोड़ी साथ मिलकर दुश्मनों के छक्के छुड़ा देता है. लेकिन ट्रेलर के अंत में ये दोनों स्टार्स एक दूसरे के ही दुश्मन बन जाते हैं. फैंस को फिल्म का ये धमाकेदार ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि ये 10 अप्रैल को रिलीज होगी. 



ये भी पढ़ें: नूतन-काजोल के अलावा बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के नाम हैं सबसे ज्यादा फिल्मफेयर जीतने का रिकॉर्ड, एक बेटी की है मां