Viral Video: बॉलीवुड सितारों से जुड़े किस्से कहानियां समय-समय पर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी की छाप छोड़ने वाले इन सेलेब्स की डे टू डे जिंदगी में खासकर फैंस को बेहद दिलचस्पी रहती है. अब ऐसा ही एक किस्सा अक्षय कुमार से जुड़ा सामने आया है.


दरअसल सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी बतौर गेस्ट पहुंचे हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो शो का हर एपिसोड कॉमेडी से भरपूर होता है, लेकिन जब जब अक्षय कुमार और कपिल शर्मा आमने सामने आए हैं, तो हंसी मजाक का तड़का दोगुना हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कपिल.. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से सवाल पूछते हुए कहते हैं कि, 'सेट पर क्या अक्षय मजाक मस्ती करते हैं आपके साथ?' इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, बहुत मजाक करते हैं और थोड़ी चोरी भी करते हैं. चोरी मतलब आपका समान रखा हो, या खासकर फोन रखा हो तो फटाफट चुरा लेते हैं. मेरे साथ तो इन्होंने ऐसा किया था कि इन्होंने मेरा फोन लिया और सारे एक्टरों को मेसेज कर दिया कि 'मैं आपसे शादी करना चाहती हूं. आई वॉन्ट टू मैरी यू, आई लव यू.'





हुमा की यह बात कपिल ध्यान से सुनते हैं और कहते हैं कि 'अक्षय पाजी मुझे भी मेसेज कर देते. क्या मेरा नंबर नहीं था आपके पास'. इसपर अक्षय कहते हैं कि कम समय में जल्दी-जल्दी कितना कर पाउंगा. बाहरहाल, इस वाक्या से एक बात तो साफ है कि अक्षय कुमार असल जिंदगी में बेहद मजाकिया हैं. उन्हें हर किसी के साथ फ्रेंडली रहना अच्छा लगता है. वहीं पर्दे पर भी वह अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग, सुपर रोमांटिक अंदाज, दमदार डायलॉग डिलीवरी, जबरदस्त एक्शन से करोड़ों दर्शकों का दिल चुके हैं. आलम यह है कि आज की तारीख में वह बॉलीवुड में भरोसे का दूसरा नाम बन चुके हैं.


यह भी पढ़ें - Malaika Arora को बाहों में समेटे हुए Arjun Kapoor ने शेयर की नई तस्वीर, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा सुकून


Valentine Day 2022: कभी गोद में, तो कभी बाहों में लिपटी नजर आईं Monalisa, वैलेंटाइन डे पर यूं पति पर प्यार लुटाती दिखीं