नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का एक और नया गाना रिलीज़ किया गया है. इस गाने में अक्षय कुमार जहां आग से खेलते नज़र आ रहे हैं, वहीं बॉबी देओल भी अपने ही अंदाज़ में तलवारबाज़ी करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने के बोल हैं ‘छम्मो’.
‘छम्मो’ गाने में अक्षय, बॉबी के अलावा रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा नज़र आ रही हैं. गाने में कॉमेडी का तड़का भी लगाने की कोशिश की गई है. इस गाने को सुखविंदर सिंह के साथ सोहेल सेन, श्रेया घोषाल और शादाब फरीदी ने मिलकर गाया है. ‘छम्मो’ गाने में सोहेल सेन ने संगीत भी दिया है. इस गाने के लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं.
गाने को महल में फिल्माया गया है, जहां फिल्म में अक्षय के पिता बने राजा भी नज़र आ रहे हैं. गाने में तीनों जोड़ियां नाचती गाती और मस्ती करती नज़र आ रही हैं. अक्षय कुमार ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "सितमगढ़ की इस शानदार श्याम में आप भी शामिल हो जाइए."
आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म से ‘द भूत सॉन्ग’ रिलीज़ हुआ था, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी तांत्रिक के रूप में नज़र आए थे. गाने में नवाज़ अक्षय कुमार से भूत को उतारने की कोशिश में लगे दिखाई दिए थे.
‘हाउसफुल 4’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ इसके को-प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म इसी महीने 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
यहां देखें गाना...