Paresh Rawal-Akshay Kumar Feud: प्रियदर्शन के डायरेक्शन वाली कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच फिल्म से उनके फेवरेट बाबू भैया यानी परेश रावल बाहर हो गए हैं. ऐसे में 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स जिसमें से एक अक्षय कुमार भी हैं, परेश रावल पर 25 करोड़ का केस कर दिया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

'हेरा फेरी 3' के लीड एक्टर अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. एक्टर ने फिरोज नाडियाडवाला से फिल्म के राइट्स खरीदे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल पर अनप्रोफेशनल बर्ताव का आरोप लगाया और अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए उनपर मुकदमा कर दिया. 

परेश रावल ने कंफर्म की थी 'हेरा फेरी 3' से एक्जिटपरेश रावल को लेकर ऐसी खबरें थीं कि 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स और डायरेक्टर के साथ मतभेदों के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी. परेश रावल ने फिल्म से अपने एक्जिट को कंफर्म करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था- 'मैं ये बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते नहीं था. मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्म मेकर्स के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है. मैं फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन के लिए अपार प्रेम, सम्मान और आस्था रखता हूं.'

फीस के चलते फिल्म से बाहर हुए परेश रावल?आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक में दावा किया गया था कि परेश रावल 'हेरा फेरी 3' के लिए ज्यादा फीस मांग रहे थे. मेकर्स ने उनकी बात नहीं मानी जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया. लेकिन इस दावे को परेश रावल ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने मिड डे से कहा- 'मेरे दर्शकों के प्यार और सम्मान के आगे कोई भी रकम नहीं टिकती. अभी, मुझे बस यही लग रहा है कि ये एक ऐसा किरदार है जिसे मैं नहीं करना चाहता, बस इतना ही.'

'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर ने किया रिएक्टपरेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से निकलने को लेकर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- 'फिल्म शुरू करने से पहले अक्षय ने मुझे परेश और सुनील दोनों से इस बारे में बात करने को कहा था और मैंने ऐसा किया और दोनों इसके लिए राजी हो गए थे. मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन अक्षय ने पैसा लगाया है और यही वजह हो सकती है कि वो ये कदम उठा रहे हैं. परेश रावल ने इस बारे में अब तक मुझसे कोई बात नहीं की है.'

परेश रावल के एक्जिट से क्रासिस में फिल्म- सुनील शेट्टी'हेरा फेरी 3' में एक बार फिर सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे. फिल्म से परेश रावल के बाहर होने को लेकर उन्होंने बताया कि वे ये जानकर हैरान हैं. उन्होंने कहा- 'ये बिल्कुल चौंकाने वाला है. मैंने पहले उसे मैसेज करने के बारे में सोचा और फिर मैंने सोचा कि मैं उससे मिलूंगा और इस बारे में बात करूंगा. मैंने इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा. यहां तक ​​कि अक्षय को भी नहीं पता कि क्या हुआ.' एक्टर ने आगे कहा- 'ये एक क्राइसिस है. हम इस फिल्म के बीच में हैं और ये सबसे बड़ा झटका है.'