नई दिल्ली: अक्षय कुमार और करीना कपूर एक साथ कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब करीब 9 साल बाद ये दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं. लेकिन हाल ही में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुुंचे अक्षय से जब करीना को लेकर सवाल किया गया तो वो भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने सबके सामने रिपोर्टर को मसखरे अंदाज में फटकार लगा दी. दरअसल, अक्षय कुमार स्वस्थ भारत के कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक रिपोर्टर ने अक्षय से करीना के साथ आने वाली उनकी फिल्म के बारे में पूछ लिया. इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि आप दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आना जहां इस फिल्म की बात हो रही हो. अक्षय ने आगे कहा, ''आप समझदार इंसान लगते हो, यहां क्या जरूरत है ऐसी बातें करने की. हम यहां स्वस्थ भारत की बात कर रहे हैं और आप हैं कि करीना की बात कर रहे हैं. '' रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर खान और अक्षय कुमार जल्द साथ में फिल्म करने वाले हैं. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्सशन के बैनर तले बनेगी और इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म दो कपल्स की कहानी पर आधारित होगी. करीना कपूर को पहले ही इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया था, अब मेल लीड के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया है. हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं होगी क्योंकि करीना कुछ दिन का ब्रेक चाहती हैं.करीना चाहती हैं कि वो अपने बेटे तैमूर के साथ कुछ वक्त बिता सकें. इसलिए फिल्म की टीम ने  इसी हिसाब से फिल्म की तैयारिंयों पर काम शुरू कर दिया है.