Hey Baby Chlid Artist Juanna Sanghvi: बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे छोटे सितारे भी हैं जिन्होंने अपने काम और नाम के बदौलत इंडस्ट्री में अलग जगह बना ली है. हां, हम बात कर रहे हैं. हे बेबी फिल्म (Hey Baby Movie) की उस नन्हीं बच्ची के बारे में जिसने बिना कुछ बोले ही अपनी मुस्कान से सभी का दिल जीत लिया. फिल्म में वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar Daughter) की बेटी एंजल की भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में एंजल की भूमिका जुआना संघवी (Juanna Sanghvi) ने निभायी थी. विद्या बालन (Vidya Balan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेटी की भूमिका में नजर आने वालीं जुआना संघवी (Juanna Sanghvi) अब बड़ी हो गई हैं.


सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है कि ये वही क्यूट सी बच्ची है. एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा-ये वही बच्ची है कब हुई इतनी बड़ी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- यकीन ही नहीं हो रहा है. बता दें फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेटी की भूमिका निभाने वाली एंजल उर्फ जुआना संघवी (Juanna Sanghvi) महज 16 महीने की थीं.






 


ये भी पढ़ें:- 40 Years Of Satte Pe Satta: Hema Malini नहीं ये एक्ट्रेस थीं 'सत्ते पे सत्ता' के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद, Amitabh Bachchan ने सुझाया था नाम


जब वो फिल्म का हिस्सा बनी थीं. जुआना (Juanna Sanghvi Smile) की क्यूट स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया था. अब जुआना (Juanna Sanghvi Age) 17 साल की हैं. फिलहाल तो उनके नए प्रोजेक्ट (Juanna Sanghvi New Project) को लेकर हम कुछ कह नहीं सकते हैं. लेकिन एक बार फिर से फैंस उन्हें अक्षय (Akshay) के संग देखना चाहते हैं. 


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 15: Salman Khan से बोलीं Bharti Singh- हम लोगों से क्यों जल रहे हैं, एक्टर की फीस को लेकर भी की टांग खिंचाई