सोशल मीडिया पर इन दिनो बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ स्टाइल को काफी फॉलो किया जाता है. बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की तस्वीरें वायरल होना आम बात सी हो गई है. फैंस लगातार अपने चहीते स्टार्स की बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अपने फेवरेट स्टार की लाइफ से अप टू डेट रहने की कोशिश भी करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चोटी बांधे हुए और बैडमिंटन पकड़े हुए स्टार की बचपन की तस्वीर वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ एक गेम खेला जाए.
इस गेम में आपको इन्हे पहचानकर नाम बताना होगा, और अगर आप इन्हें जानते हैं तो बहुत ही बढ़िया और अगर नहीं तो हम आपको कुछ हिंट्स देंगे, जिसके बाद आप इनका नाम जरूर जान जाएंगे. लेकिन सबसे पहले आपको यह बता दें फोटो में दिख रहा यह बच्चा बेशक बच्ची की तरह तैयार हुआ है, लेकिन यह बॉलीवुड का पॉपुलर एक्शन स्टार है.
इस बच्चे की मासूमियत पर बिल्कुल भी फिसलने की जरूरत नहीं है. यह बॉलीवुड के एक ऐसे अकेले स्टार हैं जो साल में अपनी चार से पांच फिल्में रिलीज करते हैं. साथ ही जब बाकी स्टार की रात शुरू होती है, तब इनकी सुबह हो जाती है. इतने सारे हिंट्स के बाद तो आप इनका नाम जरूर ही जान गए होंगे, लेकिन अभी तक जो नहीं पहचान पाया है उनके लिए बता दें फोटो में दिख रहा है यह प्यारा सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हैं. जी हां बचपन की तस्वीर में अक्षय सज-धज कर फोटोशूट करवाते थे. फोटो देखने वाले लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि यह तस्वीर आपके एक्शन स्टार अक्षय कुमार की होगी.
अक्षय की मासूमियत और उनके इस चेहरे पर फैंस दिल हार चुके हैं. जैसे उन्हें यह पता चला कि ये फोटो अक्षय कुमार की है वह इस तस्वीर पर लाइक व कमेंट की बौछार करने लगे साथ ही साथ इस तस्वीर को जमकर शेयर भी कर रहे हैं.