Akshay Kumar Praises Rajkummar Rao: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुए हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. श्रीकांत में राजकुमार राव की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियन्स तक हर कोई राजकुमार की एक्टिंग का दीवाना हो गया है. सेलेब्स भी राजकुमार की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार भी शामिल हो गए हैं. अक्षय ने सोशल मीडिया पर राजकुमार राव की श्रीकांत की तारीफ की है. राजकुमार की बेहतरीन एक्टिंग देखने के बाद उन्होंने एक्टर को एक्टिंग क्लासेस देने की सलाह दे दी है.


श्रीकांत देखने के बाद अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. श्रीकांत का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- कुछ भी नामुमकिन नहीं है. श्रीकांत को जरुर देखें. पिक्चर देख के मजा आ गया. राजकुमार भाई अब तो एक्टिंग क्लासेस शुरू कर दे. तुम सच में बेहतरीन हो.




राजकुमार राव ने किया रिप्लाई
अक्षय कुमार के पोस्ट का राजकुमार राव ने रिप्लाई भी किया है. उन्होंने अपने स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- 'बहुत-बहुत शुक्रिया अक्षय सर. आपसे ही सीखते हैं सर. आप बेस्ट हो.' साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की. अक्षय कुमार से पहले फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था- कल श्रीकांत थिएटर में देखी. बहुत ही इंस्पायरिंग फिल्म है, पेटेंट पर बहुत अच्छा काम किया है जिसकी वजह से रियल स्टोरीज बढ़िया बनती हैं.




श्रीकांत की बात करें तो दृष्टि बाधित बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है. इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म कलेक्शन के मामले में करीब 20 करोड़ तक पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें: वो ब्राह्मण एक्ट्रेस जिसने की मुस्लिम से शादी तो हो गया था बवाल, जब मिलने लगे ताने तो बोलीं- 'प्यार सच्चा था कैसे छोड़ दूं?'