Twinkle Khanna On Akshay Kumar: ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी हमेशा कपल गोल सेट कने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. शादी के कईं सालों बाद भी ये एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. इन सबके बीच अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन एक्टर ने अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ डेट एंजॉय की. इसकी झलक खुद अक्षय की वाइफ और एक्ट्रेस टर्न ऑथर ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर की है.


ट्विंकल खन्ना संग अक्षय ने एंजॉय की डेट नाइट
दरअसल ट्विंकल खन्ना ने बीते दिन अपनी आईजी स्टोरी पर अपने पति अक्षय कुमार के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी. ये तस्वीर साफ बयां कर रही है कि शादी के कईं सालों बाद भी दोनों ने अपने रिश्के में रोमांस बरकरार रखा है. तस्वीर में जहां अक्षय ब्लैक कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं ट्विंकल अपने पति के सीने पर अपना सिर टिकाए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपना लुक बिल्कुल सटल रखा था. तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, "दो दशकों के बाद भी वह डेट नाइट पर मुझे हंसाता है."




ट्विंकल सोशल मीडिया पर अक्षय संग शेयर करती रहती हैं तस्वीरें
ट्विंकल अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी और अक्षय की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. नवंबर 2023 में ट्विंकल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी. दो ताश के पत्तों की एक पुरानी तस्वीर के साथ, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, "जबकि हम ज्यादातर शाम को रम्मी के 10 राउंड खेलते हैं, यह हमेशा इतनी फैंसी आउटफिट में नहीं होता है. उनके पैरेंट्स हर रात कार्ड्स खेलते थे, और मुझे लगता है कि हमने परंपरा को अपने तरीके से जारी रखा है. आपने कौन से छोटे या बड़े रिचुअल को बरकरार रखा है?"


 






17 जनवरी 2001 को की थी अक्षय और ट्विंकल ने शादी
बता दें कि ट्विंकल और अक्षय ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ (1999) और ‘जुल्मी’ (1999) जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 17 जनवरी 2001 को शादी की थी. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं - बेटा आरव और बेटी नितारा.


अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म
वहीं अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज के बाद से  काफी बज बना हुआ है. फिल्म में अक्षय ने पहली बार टाइगर श्राफ संग स्क्रीन शेयर की है. ये मच अवेटेड फिल्म सिनेमाघरो में 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. 


ये भी पढ़ें: बचपन में किसके बहुत बड़े फैन थे रणबीर कपूर? कमरे की अलमारी में छिपाकर रखते थे तस्वीर