नई दिल्ली: इस वक्त गर्मा का पारा बहुत हाई है, और हमारे बॉलीवुड स्टार्स को अच्छे से पता है कि इस गर्मी से किस तरह निपटना है. फिर चाहे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हों या फिर बॉलीवुड की हॉट बेब शिल्पा शेट्टी ये स्टार्स गर्मी से भी अपने ही स्टाइल में निजात पाते हैं.


संडे को गर्मी बहुत ज्यादा थी जहां मुंबई का तापमान जहां 32 सेल्सियस रहा तो वहीं दिल्ली में ये 41 सेल्सियस तक पहुंच गया. इसी बीच गर्मी से परेशान अक्षय कुमार संडे को स्विमिंग पूल में डूबकी लगाते नजर आए. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो स्विमिंग करते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा 'इस चुभती गर्मी में पूल डूबकी से ज्यादा बेहतर कुछ नहीं हो सकता. मैं तो वेट के साथ स्विंमिंग कर रहा हूं. प्लीज इसे ट्राइ करने से पहले ये तय कर लें कि आप एक अच्छे स्विमर हैं. ये पैरों के लिए एक बेहतर वर्कआउट है और पूरी बॉडी के लिए अच्छा है. ''

वहीं, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी इस गर्मी ने परेशान कर दिया. शिल्पा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें इस तेज गर्मी में भी स्मोकी हॉट लग रही हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में शिल्पा ने लिखा ''कुंद्रा इन कनहूरा, शुक्रिया इस बेहतरीन राय के लिए.''