टॉलीवुड सुपरस्टार्स अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) और उनके बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को साउथ सिनेमा का पॉवर हाउस कहना गलत नहीं होगा. हाल ही में नागार्जुन और उनके बेटे नागा चैतन्य फिल्म ‘बंगाराजू’ (Bangarraju) की रिलीज के बाद से चर्चाओं में हैं. यह फिल्म 18 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज हुई है. आपको बता दें कि नागार्जुन को एक से बढ़कर एक फिल्मों के लिए जाना जाता है जिसमें Ninne Pelladata, Annamayya, Geetanjali, Siva जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

अपने पिता के नक़्शे कदम पर नागा चैतन्य भी साउथ सिनेमा का बड़ा नाम बन चुके हैं. बहरहाल, आज हम जानेंगे कि साउथ के इन सुपरस्टार्स के पास कौन-कौन सी लग्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं. 

 सबसे पहले बात कर लेते हैं अक्किनेनी नागार्जुन की, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर के पास वो सभी गाड़ियां हैं जिन्हें खरीदना हर शख्स का सपना होता है. अक्किनेनी नागार्जुन के पास मौजूद गाड़ियों की लिस्ट में पहला नाम ‘बीएमडब्यू 7 सीरीज’ का है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए के आसपास है. एक्टर के पास मौजूद अन्य गाड़ियों में ‘ऑडी ऐ 7’ जिसकी कीमत 90 लाख के करीब है और ‘बीएमडब्यू एम 6’ जैसी सुपर लग्ज़री कार मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्किनेनी नागार्जुन के पास मौजूद ‘बीएमडब्यू एम 6’ की कीमत लगभग 1.75 करोड़ रुपए के करीब है.

 वहीं, यदि बात करें नागा चैतन्य की तो एक्टर के पास 2 करोड़ रुपए कीमत की रेंज रोवर वोग से लेकर रेंज रोवर की ऑटोबायोग्राफी तक मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पास मौजूद रेंज रोवर की ऑटोबायोग्राफी की कीमत 2.18 करोड़ रुपए से शुरू होती है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेकर्स को नहीं मिल पा रही नई दया बेन, Divyanka Tripathi ने भी इस वजह से ठुकरा दिया था ऑफर!

Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!