Padma Awards 2025: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज पद्म अवॉर्ड्स के विनर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में 28 अप्रैल को एक खास सेरेमनी रखी गई जिसमें विजेताओं को अवॉर्ड से नवाजा गया. अवॉर्ड लेने वालों में सिनेमा जगत के भी कई चेहरे शामिल थे. इनमें शेखर कपूर से लेकर सिंगर अरिजीत सिंह का नाम शामिल है.
दिग्गज सिंगर रहे पंकज उधास को मरणोपरांत कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा गया. उनकी पत्नी फरीदा पंकज उधास ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ये अवॉर्ड रिसीव किया. शेखर कपूर को भी पद्म भूषण मिला. इस दौरान डायरेक्टर ब्लैक कलर की शेरवानी पहनकर अवॉर्ड रिसीव करने पहुंचे.
अजित कुमारअजित कुमार ने भी पद्म भूषण अवॉर्ड हासिल किया. जब जनवरी में अवॉर्ड विनर्स अनाउंस किए गए थे, तब अजित ने एक स्टेटमेंट में कहा था- मैं भारत के राष्ट्रपति के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार हासिल करने के लिए बहुत ही विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. इस लेवल पर मान्यता हासिल करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं हमारे राष्ट्र के लिए मेरे योगदान की इस उदार स्वीकृति के लिए आभारी हूं.
नंदमुरी बालकृष्ण साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण को भी पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवॉर्ड लेने के लिए वे आंध्र प्रदेश के ट्रेडिशनल आउटफिट में पहुंचे. ऑफ व्हाइट धोती-कुर्ते के साथ वे शॉल डाले नजर आए.
पद्म अवॉर्ड्स से नवाजे गए ये सिंगर्ससिंगर अरिजीत सिंह को भी गायिकी में अपने अहम योगदान के लिए पद्म भूषण अवॉर्ड दिया गया. रिकी रेज भी इस लिस्ट में शामिल रहे. वहीं गायिका जसपिंदर नरूला को राष्ट्रपति मुर्मू से पद्मश्री अवॉर्ड मिला.