अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का हार्ट अटैक से निधन
एबीपी न्यूज़ | 27 May 2019 02:43 PM (IST)
आज सुबह उनके पिता और बॉलीवुड के जानेमाने एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक आज तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली.
सोमवार सुबह अजय देवगन के लिए एक दुखद खबर लेकर आई. आज सुबह उनके पिता और बॉलीवुड के जानेमाने एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक आज तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक आज तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन हार्टअटैक के कारण हुआ है. सीने में तकलीफ और सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें सैंटाक्रूज के सूर्या हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से उनके पिता की तबीयत नासाज चल रही थी इसी के चलते उन्हें कई बीते कुछ दिनों में अपने कई कार्यक्रम रद्द भी करने पड़े थे. बीते दिनों उन्होंने अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे' के कई इंटरव्यूज भी कैंसल करने पड़े थे. शाम 6 बजे विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. ससुर वीरू देवगन के अंतिम संस्कार के वक्त फूट-फूट कर रो पड़ीं काजोल, ऐश्वर्या राय ने कराया चुप बता दें कि फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘मिस्टर नटवरलाल’ जैसी फिल्मों में ऐक्शन दृश्यों का निर्देशन करने के लिए मशहूर वीरू देवगन अमृतसर के रहने वाले थे. वह फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिये घर से भाग गए थे. शुरुआत में वह अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन तकदीर ने उन्हें स्टंटमैन बना दिया, जिसके बाद वह ऐक्शन कोरियोग्राफर बने. बाद में उन्होंने मशहूर ऐक्शन निर्देशक के तौर पर ख्याति हासिल की. वीरू ने 80 से अधिक फिल्मों में काम किया. साथ ही दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना और जीतेंद्र जैसे अभिनेताओं के लिए स्टंट किया. अजय देवगन की बतौर अभिनेता पहली फिल्म 1991 में ‘फूल और कांटे’ आई थी. इस फिल्म में उनका दो बाइकों पर खड़े होकर किया गया स्टंट वीरू के सबसे लोकप्रिय ऐक्शन दृश्यों में से एक है. VIDEO: अजय देवगन के पिता का निधन, ढांढस बंधाने पहुंचे शाहरुख खान, संजय दत्त