Nysa Devgn Bollywood Debut: काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है फिर भी उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. किसी स्टार से ज्यादा लोग नीसा को फॉलो करते हैं. नीसा के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब पापा अजय ने नीसा के डेब्यू को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.
काजोल की फिल्म मां का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है. इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल और अजय ने खूब मस्ती की और बेटी नीसा को लेकर भी किए सवालों का जवाब दिया.
नीसा कब करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय ने मीडिया से बात की. जब मां फिल्म में काजोल की बेटी के किरदार के लिए पूछा गया, तो अजय देवगन ने खुलासा किया कि 'उन्हें फिलहाल फिल्मों में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है' अजय देवगन ने अपनी बात से साफ कर दिया है कि नीसा का अभी बॉलीवुड में जाने में कोई इंटरेस्ट नहीं हैं. अब देखना होगा वो बॉलीवुड में आती भी हैं या नहीं.
मां के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल को सपोर्ट करने के लिए उनका बेटा युग देवगन भी पहुंचा था. वो अपनी मां के साथ नजर आए थे. ट्रेलर लॉन्च पर काजोल ब्लैक साड़ी पहन पहुंची थीं.
ऐसा है मां का ट्रेलर
काजोल की फिल्म मां की बात करें तो ये एक माइथो-हॉरर फिल्म है. जिसमें काजोल अपनी बेटी को राक्षसों से बचाती हुई नजर आ रही हैं. ये ट्रेलर काफी डरावना है. फिल्म में एक भूतिया पेड़ और झने जंगल की कहानी दिखाई गई है. ट्रेलर काफी दिलचस्प है. अब देखना होगा ये फिल्म कितना फैंस का दिल जीत पाती है. काजोल की मां 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषाओं में भी रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: स्टार बन गई हैं कुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, ये वीडियो देख आप भी कहेंगे- क्या किस्मत है